Google पर Photo Upload करने का तरीका

Google पर अपनी फोटो कैसे upload करते है इसके बारे में जानते है.
जब हम गूगल पर किसी का नाम सर्च करते है तब गूगल हमे कई लोगो की इमेज दिखता है.
ये जो इमेज होती है वो google+, linked in profile, blog के ओनर की होती है. गूगल हमे वही इमेज शो करता है, तो सोशल नेटवर्किंग साईट पर, या किसी वेबसाइट पे होती है.
तभ हम भी सोचते है की मुझे भी अपना फोटो गूगल पे अपलोड करना है, तो हम आज जानते है, की गूगल पर अपने खुद की इमेज कैसे अपलोड करते है.

गूगल पर हमारी फोटो अपलोड करने के लिए हमारे पास Email id होना जरुरी है और google+ की profile.
अगर आपके पास Gmail id नहीं है तो यहाँ से जाने की जीमेल कैसे बनाए.

फोटो पलोड करने के लिए स्टेप :

स्टेप 1:
सबसे पहले आपको इस लिंक पर  plus.google.com जाना है, अगर आपके पास पहले से google+ की profile है तो ठीक है, अगर आपके पास google+ profile नहीं है तो हमें वो बनानी पड़ेगी.



स्टेप 2:
plus.google.com पर जाने के बाद अपने जीमेल से log in करे. अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपनी सही details भरनी है, और upgrade पर click करना है. अब आपकी google+ profile बन चुकी है.

स्टेप 3:
अब right corner में जहा पर हमारा ईमेल id होता है वहा पर क्लिल करे. वहां पर आपको change photo का आप्शन होता है उसपे click करे.

corner pe click kare


स्टेप 4:
“Select a photo from your computer” पर click करे. अब आपको जो फोटो अपलोड करना है उसको सेलेक्ट करे.

Image select kare


स्टेप 5:
फोटो को सेलेक्ट करने के बाद हमें उसको क्रॉप करना पड़ता है, उसको क्रॉप करे और “Set as profile photo” पे click करे.

crop kare


अब आपका फोटो अपलोड हो गया है, इस तरह हम सिंपल तरीके से अपनी इमेज google पर अपलोड कर सकते है.

अगर इससे रिलेटेड आपको कोई प्रोब्लेम हो तो आप कमेंट में जरुर बताये.


Computer, Internet, Blogging, Make Money से रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution पाने के लीए हमारा फेसबुक ग्रुप जरुर ज्वाइन करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: