MP3 Song में अपना खुद का Photo कैसे लगाए

MP3 song में अपना खुद का फ़ोटो कैसे लगाया जाता है आज हम जानते है. आज DJ song पे फोटो लगाना आम बात हो गयी है.

MP3 song pe apna photo kaise lagaye

अगर आपके आप स्मार्टफोन है तो आपने एक बात नोटिस की होगी की आज कल हर एक  song पे हमे किसी न किसी की फोटो देखने को मिलती है. तो चाहे वो dj बनाने वाला हो या हमारी तरह आम इन्सान.

इसे album art कहते है. जब हम किसी वेबसाइट से song डाउनलोड करते है तब उसपे उस वेबसाइट का name, फोटो होता  है.
तब आप भी सोचते होंगे की ये लोग MP3 song पे अपनी खुद की फोटो कैसे लगाते है. क्या मै भी अपनी खुद की फोटो लगा सकता हु क्या? जी हा आप भी अपनी खुद की फोटो किसी भी गाने पे लगा सकते है. ये बहुत है आसन और सरल है.  हम ये काम अपने computer में या फिर मोबाइल दोनों में कर सकते है. तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते है.

Computer से song में फोटो कैसे लगाए ?

मैं आपको यहाँ पे 2 सॉफ्टवेर की हेल्प से फोटो कैसे ऐड करते है.

१. MP३ tag Editor :
ये सॉफ्टवेर बिलकुल फ्री है. सिर्फ ३ MB साइज़ का ये सॉफ्टवेर है. जो windows ७, ८, 10, windows Xp इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पे वर्क करता है.
आप सबसे पहले इसको यहाँ से डाउनलोड करे. और इसको इनस्टॉल करने के बाद स्टार्ट करे.


स्टेप १:
अब जिस song पर फोटो लगाना है उसे MP३ tag Editor में open करे.


स्टेप 2:
अब आप song का Name, Title change कर सकते है. निचे इमेज में देखे.

Title name change kare

स्टेप ३ :
Extended tag पे क्लिक करे. Cover आप्शन पर क्लिक करके इमेज अपलोड करे और ok कर दे. अब आपके song को अपना फोटो जुड़ गया है.

Photo Dale


2 . jetaudio palyer:
ये एक ऑडियो प्लेयर है सबसे पहले आप यहाँ से jetaudiopalyer डाउनलोड करे.


स्टेप १:
इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले. अब जिस song पे हमे फोटो लगाना है, उसपर right click करे. और  निचे jetaudio पर क्लिक करे और सामने edit tag पे क्लिक करे.

Edit Tag

स्टेप 2:
Edit Tag में Picture Tab पे क्लिक करे. Browser पे क्लिक करके हमे जो फोटो अपलोड करना है वो चुने और Apply Ok करे.

image dale

Mobile से song में फोटो कैसे लगाए ?

अब जिनके पास कंप्यूटर, लैपटॉप नहीं है क्या उनके लिए भी ये पॉसिबल है. उसके लिए आपको play store से app डाउनलोड करना पड़ेगा.
सबसे पहले निचे दिए लिंक में से एक लिंक से कोई भी एक app डाउनलोड कर ले.


1. Music Tag Editor

१. इनमे से कोई भी एक app डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर ले.

2. अब जिस song पर फोटो लगाना है उसे उसको open कर ले .

३. Pick Picture/ Browse Photo जो आप्शन होगा उसपे क्लिक करे. और अपना फोटो यहाँ से सेलेक्ट करे.

४. साथ में आप चाहो तो song का टाइटल, एल्बम भी बदल सकते है. और बाद में सेव करे. तो इस तरह simple तरीके से हम मोबाइल से भी किसी भी MP३ song को फोटो लगा सकते है.

ऊपर दिए गयी किसी भी सॉफ्टवेर की मदद से हम MP३ song का name, title, album name, singer name, album art जो चाहे वो बदल सकते है.
तो इस तरह आप अपना फोटो song पर लगाकर अपने फ्रेंड्स को surprise दे सकते है.
अगर ऊपर दी गयी किसी भी स्टेप में आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में बता सकते है.
ये पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो सोशल media पे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: