Software क्या होता है? सॉफ्टवेर ये कंप्यूटर में इस्तमाल होने वाला सबसे मोस्ट इम्पोर्टेन्ट concept है.
सॉफ्टवेर
ये टर्म कंप्यूटर की फंडामेंटल टर्म है, जिसके बारे में हर किसी को मालूम होना
जरुरी है.
सॉफ्टवेयर क्या है?
Software is nothing
but collection of programs which is used to perform particular task.
सॉफ्टवेर
याने प्रोग्राम होता है, जिसमे नंबर ऑफ़ लाइन्स का कोड्स होता है. सॉफ्टवेर को किसी
खास टास्क को कम्पलीट करने के लिए बनाया जाता है.
हमे
पता है, की हार्डवेयर को हम टच कर सकते है, लेकिन Software
को सिर्फ हम देख सकते है, फिजिकली टच नही कर सकते. कंप्यूटर चलाने
के हमे अलग अलग सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ती है.
हार्डवेयर
को सॉफ्टवेर के जिरए मैनेज किया जाता है. अगर सॉफ्टवेर ना हो तो हार्डवेयर पार्ट
का कोई महत्व नहीं है.
सॉफ्टवेयर के मेन 2 प्रकार है:
1. System
Software
2. Application
Software
1. System
Software - सिस्टम सॉफ्टवेयर:
सिस्टम
सॉफ्टवेयर कलेक्शन है प्रोग्राम का, जो कंप्यूटर सॉफ्टवेर पर कण्ट्रोल, उनको ऑपरेट
करने के लिए बनाया गया है.
इन
सॉफ्टवेर को कंप्यूटर मैन्युफैक्चरर के द्रारा बनाया जाता है.
सिस्टम
सॉफ्टवेर का सबसे बेस्ट उदाहरण है, ऑपरेटिंग सिस्टम. कंप्यूटर को चलाने के लिए
ऑपरेटिंग सिस्टम का इनस्टॉल होना जरुरी है. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेर
दोनों के बिच ब्रिज (पूल ) का काम करती है.
सिस्टम
सॉफ्टवेर के उदाहरण:
ऑपरेटिंग
सिस्टम, कम्पाइलर, इंटरप्रिटर , असेम्बलर
2. Application
Software – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर:
ये वो
सॉफ्टवेर होता है, जिसे हम अपनी रोज़ मर्रा की जिंदगी में हम इस्तमाल करते है.
जैसे
अगर हमे कुछ लिखना है, नोट्स बनाने है, लैटर लिखना है, तो हम ms- word का इस्तमाल
करते है.
अगर
हमे कंपनी में काम करने वाले employee की जानकारी , सैलरी, रिपोर्ट बनानी है, तो हम
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मदद लेते है. एक्सेल भी एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है.
इमेज
एडिटिंग के लिए हम एडोबी फोटोशोप का इस्तमाल करते है, वो भी एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
है.
एप्लीकेशन
सॉफ्टवेर को अलग अलग काम करने के लिए बनाना गया है. यूजर की आवश्यकता के अनुसार एप्लीकेशन
सॉफ्टवेर को बनाया गया है.
एप्लीकेशन
सॉफ्टवेर को सॉफ्टवेर डेवलपर या जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में निपुण है, वो वक्ती
इसे बना सकता है.
एप्लीकेशन
सॉफ्टवेर के उदाहरण:
MS Office, Tally, Adobe Photoshop, Coral draw, PageMaker, KM Player, VLC Media Player etc.
आपके
सुजाव और प्रॉब्लम निचे कमेंट में हमसे शेयर कर सकते है. और हमारे लेटेस्ट अपडेट के
लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे और सब्सक्राइब करना ना भूले.
Sir ji application software and system software me antar chahiye
ReplyDelete@jald hi iske bare me post likhenge
Delete