कंप्यूटर RAM क्या है, इसके कितने प्रकार है, और RAM की प्राइस क्या है, आज हम जानते है.
जब हम
कंप्यूटर खरीदने जाते है, तब हमे कंप्यूटर का configuration तय करना होता है. याने की हमे प्रोसेसर कौन सा लेना है, हार्ड डिस्क
कितने GB स्टोरेज की लेनी है और साथ में RAM कितने GB की लेनी है.

लेकिन अगर हमे
RAM के बारे में जानकारी नहीं होगी तो हम ये तय नहीं कर पाएंगे. तो चलिए जानते है,
RAM का इस्तमाल क्या होता है.
Computer RAM:
RAM को
random access memory कहा जाता है. ये कंप्यूटर की इंटरनल मेमोरी होती है. जिसमे
CPU के data. program, और program result में सेव होते है.
RAM
में actual जिस डाटा पर काम हो रहा है, वो डाटा होता है.
RAM ये
erasable मेमोरी है, याने अगर किसी डाटा पर हम काम रहे है, और तभी बिजली चली जाए तो
वो डाटा इरेस हो जाता है. RAM में जो डाटा उसे कंप्यूटर randomly एक्सेस करता है.
RAM को
volatile मेमोरी कहा जाता है.
कंप्यूटर
में हमे आम तौर पर 1GB, 2GB, 4 GB की
RAM देखने को मिलती है. कंप्यूटर RAM जितनी ज्यादा हो उतना कंप्यूटर फ़ास्ट वर्क
करता है.
RAM के प्रकार :
RAM के
मुख्य तौर पर 2 प्रकार है.
1. Static RAM (S- RAM):
2. Dynamic RAM (D- RAM):
1. Static RAM (S- RAM):
Static
RAM में ट्रांजिस्टर का इस्तमाल किया जाता है. D- RAM की तुलना में इसमें ज्यादा
च्पिस का use किया जाता है, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है. Static RAM में कैश मेमोरी
का इस्तमाल किया जाता है, जिसके ऑपरेशन जल्दी पूरा हो जाता है.
2. Dynamic RAM (D- RAM):
D-RAM
में continue डाटा रिफ्रेश होता रहता है. D-RAM में डाटा continue रिफ्रेश होता
है, इसलिए ये प्राइस में कम है, और मेमोरी साइज़ में भी कम होती है, S-RAM की तुलना
में.
RAM
Price:
RAM की
कीमत उसकी साइज़ और बनाने वाली कम्पनी पर निर्भर होती है. उसमे कुछ निचे दी गयी है.
Hynix 667FSB 1GB DDR2 RAM-
Rs.369
Kingston KVR800D2N5/1G DDR2 1GB - Rs.370
Simmtronics 2GB DDR3 1333Mhz Laptop Ram- Rs.950
Transcend DDR3 4GB Laptop RAM -Rs.1495
तो अब आपको
जानकरी हो गयी है, की RAM क्या है, और इसकी प्राइस क्या है.
अगर
इसके बारे में आपका कोई सुजाव हो तो आप कमेंट में बता सकते है.
हमारे
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करे. और हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे.
Also Read:
0 Comments: