Networking Types In Computer - कंप्यूटर नेटवर्किंग और टाइप्स

Computer Network के types बारे में आज हम जानते है, बेसिक नेटवर्किंग टाइप्स के बारे में discuss करते है.

Computer Network Types In Hindi


Network को basically उसके geographical area के अनुसार विभाजित किया गया है. Network छोटे से छोटा याने एक मोबाइल और computer के बिच हो सकता है, या फिर बड़े से बड़ा याने internet की तरह हो सकता है जिसने पुरे world को कवर किया हुआ है..



Geographical area के अनुसार network के निचे दिए गए types है:

1. LAN (Local Area Network):
इस प्रकार का network किसी बिल्डिंग में सेटअप किया जाता है, जिसमे कई system को एक साथ कनेक्ट किया जाता है.
Local area network covers कॉलेज, organization, स्कूल, यूनिवर्सिटीज एरिया. LAN में हम 2 सिस्टम का network बना सकते है, या बड़े से बड़ा 50-100 तक भी बना सकते है.
LAN के जरिए हम डाटा, रिसोर्सेज, को शेयर कर सकते है. LAN के जरिए हम, प्रिंटर, स्कैनर, और इन्टरनेट इन जैसे रिसोर्सेज को यूजर के साथ शेयर कर सकते है.
LAN wireless या फिर wired दोनों प्रकार का हो सकता है. LAN में हम 1 किलोमीटर की दुरी पर से दे डाटा सेंड या रिसीव कर सकते है.

Also Read:

2. MAN (Metropolitan Area Network):
MAN किसी शहर के लिए डिजाईन किया जाता है. इसका बेस्ट  उदाहरण है, Cable TV Network. केबल टीवी network सिर्फ एक शहर के लिए ही डिजाईन किया जाता है.  MAN में हम कई LAN को कनेक्ट कर सकते है.
MAN में हाई-कैपेसिटी और हाई स्पीड के fiber optic cable का इस्तमाल किया जाता है.


3. WAN (Wide Area Network):
इसके नेम से ही पता चलता है, वाइड याने बहुत बड़ा नेटवर्क. WAN में large geographical area को कवर किया जाता है. WAN से जुड़े सभी computer से हम कई हज़ार किलोमीटर तक डाटा को सेंड / रिसीव कर सकते है.
WAN में कई तरह के LAN, MAN को कनेक्ट किया जाता है.
वाइड एरिया नेटवर्क में डाटा को सेंड/ रिसीव करने के लिए communication satellite का इस्तमाल किया जाता है. WAN का उदाहरण देखा जाए तो हम इन्टरनेट ले सकते है.
इन्टरनेट से कई प्रकार के network आपस में कनेक्ट होते है. जिसके जरिए हम हमारा डाटा को आपस में शेयर करते रहते है.
तो ये बेसिक network के types है, जिसका प्रयोग किसी भी networking में किया जाता है. वैसे तो और भी प्रकार है, जैसे SAN, PAN etc. पर ऊपर दिए गए 3 मोस्ट important टाइप्स है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: