Link Aadhaar With SBI Bank Account – आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े


Aadhaar card (आधार कार्ड) हमारी यूनिक पहचान के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है. तो आधार कार्ड नंबर को अपने स्टेट बैंक अकाउंट (SBI Account) से कैसे जोड़ा जाता है, आज हम इस पोस्ट में देखते है.


आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े

आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से जोड़ना क्यों जरुरी है:

आपके मन में ये सवाल आया होगा की आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से क्यों जोड़ना होता है.
हमारे घर में जो LPG गैस होता है, उस गैस सिलिंडर पर सरकार (government) subsidy देती है. और ये subsidy डायरेक्ट हमारे बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है. लेकिन subsidy हमारे बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए हमारे आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से जुडा होना बहुत जरुरी है. और साथ में आधार कार्ड की एक कॉपी अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर को भी देनी होता है.

इसलिए आधार नंबर को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना जरुरी है, तो चलिए जानते है की कैसे हम ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीको से आधार को लिंक कर सकते है.

Also Read:

Aadhar card बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े:

ये काम हम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है, तथा ऑफलाइन बैंक में जाकर भी कर सकते है, दोनों तरीके हम यहाँ जानते है.

ऑनलाइन कैसे लिंक करे:
अगर आपके पास sbi की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा एक्टिवेट है तो हम घर बैठे आधार कार्ड लिंक कर सकते है.
स्टेप 1:
सबसे पहले स्टेट बैंक की साईट पर जाके अपने इन्टरनेट बैंकिंग अकाउंट में log in करे.
स्टेप 2:
उसके बाद लेफ्ट साइड में My Account टैब पर क्लिक करे. उसके बाद निचे Link your Aadhaar card number पर क्लिक करे.

Left Tab me my account pe click kare

स्टेप 3 :
राईट साइड में aadhar रजिस्ट्रेशन में हम अपनी डिटेल्स देनी है.
Transaction Account: यहाँ से अपना अकाउंट सेलेक्ट करे.
Mobile Number: मोबाइल नंबर अपने आप सेलेक्ट हो जाएगा जो आपने पहले ही रजिस्टर किया हुआ है.
Aadhaar Number: यहाँ पे अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाले
Confirm Aadhaar number: दोबारा आधार नंबर डाले.

Apni aadhaar details dale

Submit पे क्लिक करे. आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो चूका है.

बैंक में जाकर आधार कार्ड कैसे जोड़े:
जीनके पास इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है वो अपने बैंक में जाके आधार कार्ड लिंक कर सकते है. उसके लिए निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.

ये पढ़े :

स्टेप 1:
Aadhaar Card Linking Form.doc इस लिंक से आधार कार्ड लिंकिंग का फॉर्म डाउनलोड करे. अब इस फॉर्म की प्रिंट निकाल ले.


स्टेप 2:
फॉर्म में अपनी पूरी डिटेल्स फिल करे. जैसे आपका नाम, अकाउंट नंबर, address आदि. फॉर्म ठीक से फिल करे.

स्टेप 3:
फॉर्म के साथ Aadhaar card की Xerox copy जोड़कर फॉर्म को अपने बैंक में जाकर जमा करे जहा पर आपका बैंक खाता है.

एटीएम से aadhaar number बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े:

अपने नजदीकी स्टेट बैंक एटीएम पर चले जाये.

1. अपना कार्ड मशीन में इन्सर्ट करे. फिर अपना पिन डाले.

2. अब मेनू में से services सेलेक्ट करे.
3. सर्विसेज तब में आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे.

4. अब वहा पर आधार रजिस्ट्रेशन का आप्शन होगा उसपे क्लिक करे. अब आपका आधार नंबर डाले.
तो इस तरह हम अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: