Aadhaar Enabled Payment System क्या है?

कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने और एक कदम उठाया है जिसमे आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम सुरु करने जा रहे है.

Aadhaar Enabled Payment System क्या है?

Aadhaar Enabled Payment System क्या है? इसका इस्तमाल कैसे किया जाएगा. इन सब बातो पर इस लेख में हम चर्चा करेंगे.

Aadhaar Enabled Payment System क्या है?

अब हमारा आधार कार्ड ही हमारे ATM कार्ड की जगह लेने जा रहा है. और ये मुमकिन होने वाला है. AEPS सिस्टम से. अब हम अपने आधार कार्ड से ही किसी को money transfer कर सकेंगे. अपने अकाउंट की cash withdrawal, balance check कर सकेंगे. और ये सब करने के लिए हमे बैंक में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

और ये सिस्टम बहुत ही सिक्योर होगा क्यों की क्यों की पेमेंट के समय authentication के लिए हमारा fingerprint verification किया जायेगा. और हम सब जानते है की आधार कार्ड बनवाते समय हमारा हाथ के फिंगर प्रिंट लिए गए थे. इससे हमारा वेरिफिकेशन होगा, और हमारा पैसा भी सुरक्षित रहेगा.

हम क्या क्या transaction कर सकते है ?
Aadhaar Enabled Payment System के जरिये हम क्या क्या कर सकते है:
1. Cash withdrawal
2. Cash Deposit
3. Balance Check
4. Aadhaar to Aadhaar Money Transfer


इसे शुरू करने के लिए क्या Requirement है:
सबसे पहले हमारे पास अपना आधार कार्ड होना जरुरी है. और वो आधार नंबर हमारे बैंक अकाउंट से जुडा होना जरुरी है.
ये भी पढ़े:

उसके बाद जरुरी होगा अपना fingerprint जो ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तमाल किया जाएगा.

Aadhaar Enabled Payment System वर्क कैसे करेगी?
अब हमारे मन में ये सवाल तो उठा ही होगा की आधार कार्ड से कैसे हम पेमेंट कर पाएंगे. तो चलिए जरा विस्तार से जानते है.
इसमें मेन वर्क है bank और UIDAI का.
हमारा आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुडा होगा. जब हम कही पर आधार से हमारा transaction कर रहे होंगे तो वो रिक्वेस्ट बैंक तक पहुच जाएगी. और बैंक हमारा अकाउंट एक्सेस करेगा. बाद में ऑथेंटिकेशन के लिए हम अपना फिंगरप्रिंट वेरीफाई करेगे, वो रिक्वेस्ट जाएगी UIDAI के पास. अगर UIDAI फिंगर प्रिंट वेरीफाई करती है तो बैंक को वेरिफिकेशन का रिप्लाई दे देगी. और हमारा transaction पूरा हो जाएगा.
स्टेप :

1. अपना आधार नंबर बैंक अकाउंट से जोड़े
2. आधार माइक्रो एटीएम जहा है, वहां जाए स्क्रीन पर अपना आधार नंबर डाले.
3. उसके बाद अपना अपना फिंगर उस मशीन पर स्कैन कर ले.
4. अब आप अपना transaction कम्पलीट करे.

कॅश निकालने के लिए हमे आधार माइक्रो एटीएम मिलेंगे जहा से हम पैसे निकल सकेंगे. Aadhaar Enabled Payment System जल्द ही शुरू होने जा रही है. अभी इसपर काम शुरू है और जल्द जल्द ये सिस्टम शुरू हो जाएगी.


इस लेख से जुड़े अपने सुजाव आप कमेंट में दे सकते है. और हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक करे और सब्सक्राइब करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: