Cashless
payment system क्या होता है ये हमे समज
लेना बहुत जरुरी है क्यों की हमे इसका इस्तमाल करना है.
लेकिन
कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है की आखिर cashless transaction क्या होता है,
कैसे किया जाता है. तो इसलिए इस लेख में हम इन सभी बातो को डिटेल्स में जानेंगे.
कैशलेस
पेमेंट सिस्टम के हमे बहुत से फायदे मिलते है और साथ में अच्छा खासा discount भी
मिल जाता है.
कैशलेस पेमेंट क्या होता है?
कैशलेस
पेमेंट सिस्टम एक electronic payment सिस्टम है. जिसमे हमे किसी को रूपए का
बुखतान करना होता है तो हम असल में उसको पैसे (hand to
hand) नहीं देते है उसके बदले में हम उसके अकाउंट में पैसे डालते
है, ट्रान्सफर करते है.
एक
उधाहरण से हम इसको समजते है:
मान
लीजिए हम किसी दुकान पर गए, वहा से अपने जरुरत की चीज़े खरीद ली. अब उस दुकानदार को
हम अपने जेब से पैसे निकालकर नहीं देंगे, बल्कि हम अपने ATM, Credit card से या फिर अपने इ-वॉलेट (paytm) से पेमेंट करेंगे इसी को कैशलेस
पेमेंट सिस्टम कहा जाता है. एसा करने पर हमारे बैंक, इ-वॉलेट में जो पैसे है वो उस दुकानदार के अकाउंट पर ट्रान्सफर
हो जायेंगे.
Cashless Transaction से होने वाले फायदे (Advantages):
1. हम घर बैठे किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर
सकते है. घर पर ही बैठकर हम अपने जरुरत की चीज़े भी खरीद सकते है.
2. कैशलेस
पेमेंट सिस्टम हफ्ते के सात दिन और 24 घंटे (24/7 ) मौजूद है.
मान
लीजिए की आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार को पैसो की जरुरत है, लेकिन उस दिन बैंक बंद
है. एसा होने पर भी हम कैशलेस transaction मेथड जैसे Internet banking, mobile
banking, paytm, free charge से हम उसको पैसे भेज सकते है.
3. इ-कॉमर्स वेबसाइट से शौपिंग करने पर कैशलेस पेमेंट सिस्टम पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल
जाता है.
Payment Methods कोन सी है:
कैशलेस
पेमेंट करने के लिए हम किन किन पेमेंट मेथड का इस्तमाल कर सकते है ये भी जान लेते
है.
1. Banking
Cards (ATM/ Credit):
इसका
इस्तमाल हम अपनी डेली लाइफ में करते है. इसके जिरए हम शौपिंग, पेमेंट ट्रान्सफर कर
सकते है.
ये भी
पढ़े :
2. Internet banking:
इन्टरनेट
बैंकिंग से बहुत से काम हम एक जटके कर सकते है.
ये भी
पढ़े :
3. Mobile
Banking
मोबाइल
बैंकिंग भी कैशलेस पेमेंट सिस्टम का एक हिस्सा है जिसकी मदद से हम किसी को पैसे
ट्रान्सफर कर सकते है. अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. इसलिए हमे पहले
मोबाइल बैंकिंग शुरु करनी पड़ती है.
4. Point of
Sale Machines (POS Machine):
इसके
जरिए छोटे व्यापारी पैसे को लेंन देन करते है. इसके जिरए अपने कार्ड से हम पयेमेंट
का भुख्तान कर सकते है.
5. Aadhaar
Enable Payment System (AEPS):
AEPS
हमारे एटीएम कार्ड की तरह ही काम करेगा. हम अपने आधार कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे.
इसके लिए हमारा आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुडा होना जरूरी है.
ये भी
पढ़े :
6. Mobile
Wallet / E-wallet:
मोबाइल
वॉलेट याने paytm, free charge, mobikwik जैसे मोबाइल वॉलेट अप्प्स का इस्तमाल हम पेमेंट के लिए कर सकते है.
ये भी
पढ़े :
7. Unified
Payment Interface (UPI):
इसकी
मदद से हम किसी भी बैंक अकाउंट से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है. इसका
अप्प्स हमे डाउनलोड करना पड़ता है. ये अलग अलग बैंक के लिए अलग अलग अप्प्स
available है.
8. Unstructured Supplementary Service Data (USSD):
USSD कोड की मदद से हम बिना इन्टरनेट के भी किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
इसके लिए हमारा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुदा होना जरुरी है.
इन सभी
पेमेंट सिस्टम के बारे में पूरी डिटेल्स में हमारे अगले लेख में जानते की कैसे हम
ये इस्तमाल कर सकते है.
तो अब
आप कैशलेस सिस्टम के बारे में जान गए होने. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो
आप हम से पूछ सकते है.
0 Comments: