Mobile Phone के फायदे और नुकसान

मोबाइल फ़ोन, जिसे सेल फ़ोन, स्मार्टफोन कहा जाता है, इसे इस्तमाल करने के फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में हम जानते है.


Mobile Phone के फायदे और नुकसान


आज छोटे से छोटे बच्चो से लेकर बुढे आदमी के पास स्मार्टफोन है और उनमे से 90% मोबाइल में इन्टरनेट मौजूद है.
पहले के जो मोबाइल फ़ोन थे उनका इस्तमाल सिर्फ किसी को फ़ोन करने के लिए या फिर टेक्स्ट मेसेज करने के लिए किया जाता था.

बाद में मोबाइल और एडवांस हो गए उसमें मल्टीमीडिया और इन्टरनेट वाले मोबाइल आ गए. जिसमे बेसिक फैसिलिटी के साथ म्यूजिक, विडियो, इन्टरनेट चला सकते थे.
अब latest technology वाले स्मार्टफोन जिसमे android operating system है, और वो multipurpose है. इसमें हमे काफी सारे फीचर देखने को मिलते है. किसी भी चीज के दो पहलु होते है, किसी चीज़ से जैसे फायदा होता है तो वही दूसरी और उससे कुछ नुकसान भी होते है. उसकी की डिटेल्स हम निचे देखते है.

मोबाइल के फायदे (Advantage of Mobile):

1. किसी को भी कॉल कर सकते है:
आज हम मोबाइल के जरिये दुनिया में कही पर भी कॉल करके अपने दोस्त, दिस्तेदारो के साथ बात कर सकते है. हमारे स्मार्टफोन से हम विडियो कॉल भी कर सकते है, जिसके जरिए हम अपने दोस्तों के साथ लाइव बात कर सकते है.


2. अपना इम्पोर्टेन्ट डाटा, सेव कर सकते है:
आज कल के स्मार्टफोन में काफी इंटरनल मेमोरी दी गयी है, या एक्सटर्नल मेमोरी में भी हम अपना इम्पोर्टेन्ट डाटा सेव कर सकते है. और जब भी जरुरुत पड़े उसको इस्तमाल कर सकते है.

3. मोबाइल है मल्टीटास्किंग और multipurpose:
मोबाइल से हम अच्छी फोटो खीच सकते है. विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. विडियो देख सकते है. साथ में म्यूजिक सुन सकते है.
आजकल तो लैपटॉप, कंप्यूटर की जगह पर छोटे छोटे कामो के लिए मोबाइल इस्तमाल किया जाता है.


4. मोबाइल है पुस्तकालय :
स्मार्टफोन के जरिए हम बड़े से बड़े पुस्तक (बुक) को सेव कर सकते है. और जब भी हमारे पास टाइम हो तो हम उसको पढ़ सकते है. हम अपने मोबाइल में कई बुक सेव सकते है जिसको इबुक कहा जाता है.

5. घर बैठे सिख सकते है, दुनिया की कोई भी चीज़:
आज स्मार्टफोन ने दुनिया को बहुत नजदीक लाकर खड़ा कर दिया है. हम अपने मोबाइल फ़ोन से ही अध्ययन कर सकते है. आप दुनिया की किसी भी कोने से कुछ भी सिख सकते है. जिसके लिए हमारे फ़ोन में इन्टरनेट होना जरुरी है.

6. किसी भी चीज़ का जवाब चुटकियो में मिल जाता है:
पहले के ज़माने में अगर हमे कुछ चीज़ समज न आए तो हम वो चीज़ अपने बड़े-बुजुर्ग, या अपने टीचर से पूछते थे. लेकिन आज के स्टूडेंट मोबाइल और इन्टरनेट की मदद से अपने क्वेश्चन के जवाब खुद ही धुंद लेते है.
7. Time सेव होता है:
आज मोबाइल के जरिये हमारे कई काम घर बैठे ही हो जाते है, जैसे हम मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है. किसी को पैसे भेज सकते है.

मोबाइल के नुकसान( Disadvantages of Mobile) :

1. Driving करते समय हो सकता है एक्सीडेंट :
कई लोगो को बुरी आदत होती है की ड्राइविंग करते समय भी वो मोबाइल का इस्तमाल करते है जिससे एक्सीडेंट होने के कई चांसेस हो सकते है.

2. मोबाइल की लथ लग जाती है:
कई लोगो के साथ एसा होते देखा गया है, की उनको मोबाइल की लत लग जाती है. मोबाइल के बिना उनको १ मिनट भी चैन नहीं मिलता.


3. बच्चे ग्राउंड में खेलने के बजाय मोबाइल गेम खेलने में लगे है:
जब से स्मार्टफोन आए है, उसमे कई सारी गेम्स भी आ गयी है, जिसकी वजह से बच्चे घंटो तक मोबाइल में गेम खेलते रहते है. जिससे बच्चे ग्राउंड में खेलने नहीं जाते है, टाइम पर खाना नहीं खाते है. और उनके शरीर का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाता. जिसके करना किसी भी छोटी से छोटी बीमारी का शिकार आज कल के बच्चे हो रहे है.

4. आखो की प्रॉब्लम:
काफी समय मोबाइल पर बिताने पर हमारी आखो पर बुरा असर पडता है. जिसके करना चश्मा लगाने के चांसेस बढ़ जाते है.

5. मोबाइल रेडीएशन से होने वाले नुकसान :
मोबाइल से जो रेडिएसन निकलते है उसका हमारी शरीर पर पूरा असर पड़ता है.


6. इन्टरनेट और सोशल नेटवर्किंग की लथ लग जाती है:
कई लोग फेसबुक, whatsapp पर घंटो तक वक़्त बिताते रहते है. कई लोगो को तो इसकी लथ लग जाती है.

7. मोबाइल बैटरी फटने से हो रहे है एक्सीडेंट :
आज कल हमे कई एसी न्यूज़ देखने को मिल रही है की मोबाइल की बैटरी फटने से किसी का हात, किसी का पाव तो ख़राब हो गया.
तो हर किसी चीज़ के फायदे और नुकसान होते है. लेकिन चीज़ का इस्तमाल हम कैसे करते है, कितने समय के लिए करते है उसपर भी निर्भर करता है.

मोबाइल का इस्तामाल जरुर करे लेकिन इसकी लथ ना लगाने दे.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments: