State bank of India बैंक में saving, current अकाउंट खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है, इसके बारे में इस लेख
में हम जानते है.

हम सब
ये जानते है की आम तौर पर हम saving, current अकाउंट बनाते है.
आज हर
किसी के पास अपना बैंक अकाउंट होना जरुरी है, क्यों की अब इंडिया में cashless payment पर जोर दिया जा रहा है.
किसी
भी बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए हम कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट बैंक को देने होते
है, तभी हमारा अकाउंट खुल सकता है.
आज हम
जानते है की स्टेट बैंक में सेविंग, अकाउंट के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी
है.
सेविंग अकाउंट होने के फायदे:
1.
अपनी सेविंग हम अपने अकाउंट में जमा कर सकते है, जिस पर हमे ब्याज मिलता है.
2.
इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
3.
पासबुक मिलता है, जिसके जरिये हम अपने transaction देख सकते है.
4. चेक
बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.
5.
एटीएम/क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता है.
अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है?
1.
सबसे पहले तो आपको सेविंग अकाउंट का फॉर्म ऑनलाइन फिल करना होगा और उसकी प्रिंट
आउट निकालनी होगी.
बैंक
में हमे निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट में से एक आइडेंटिटी प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ
देने होता है.
A. Proof of identity (निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक):
1. Passport
2. Voter ID
card
3. PAN Card
4. Government/Defense
ID card
5. Driving
Licence
B. Proof of
current address (निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक):
1. Credit
Card Statement
2. Salary
slip
3. Electricity
Bill
4. Telephone
Bill
5. Bank
account statement
6. Ration
Card
2. फिल
किए हुए फॉर्म की प्रिंट आउट के साथ हमे ऊपर दिए हुए डॉक्यूमेंट की xerox copy
जोड़नी होगी और साथ में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में भी साथ में ले जाए.
3. हाल
ही में खिचे हुए 2 कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो.
4. बैंक
में जाकर बैंक ऑफिसर के सामने फॉर्म पर हमे उचित जगह पर अपने सिग्नेचर करने होते
है. और एक introductory की भी सिग्नेचर लेनी होती है जिसका पहले से उस बैंक में
अकाउंट हो और वो आपको जानता हो.
दोस्तों SBI में खाता खोलने के लिए कोण से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है, इसके बारे में कई यूजर ने हमसे
कुछ निचे की तरह सवाल पूछे है तो सवाल कुछ इस तरह के है ?
1. sbi bank me account kholne ke liye document
2. bank account kholne ke liye kya kya documents chahiye
3. sbi bank me khata kholne ke liye documents
4. sbi me khata kholne ke liye kya kya document chahiye
5. sbi bank m account kholne ke liye documents
6. sbi bank account kholne ke liye documents
7. bank of india me account kholne ke liye documents
8. sbi bank mein khata kholne ke liye kya kya document chahie
9. sbi mein khata kholne ke liye kya kya document chahie
10. account kholne ke liye kya kya document chahie
तो किसी भी बैंक में खाता खोलने हेतु आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है:
SBI में खाता खोलने वाले वक्ती का आधार कार्ड, पैन कार्ड, और मोबाइल नंबर , पासपोर्ट साइज़ फोटो
इन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी |
तो इस
तरह हम ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट की मदद से स्टेट बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है.
आपके
मन में कोई सवाल हो तो आप हम से पूछ सकते है.
Plzz link me online form
ReplyDelete