जब हम
किसी वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाते है तब हमे captcha code पुछा जाता है. या फिर हम
किसी वेबसाइट पर जॉब के लिए फॉर्म फिल कर रहे होते है तब वहां भी हमसे captcha
code पूछा जाता है.
इससे
पहले आपने कई बार इसका प्रयोग किया होगा इसको देखा होगा. कई बार Captcha को सोल्व भी क्या होगा. लेकिन क्या आपको पता है की, ये
captcha क्या होता है? ये किसलिए इस्तमाल किया जाता है. इसके बारे में आज हम जानते
है.
Captcha Code क्या होता है?
Captcha
एक प्रोग्राम होता है, जो इसलिए बनाया गया है, ताकि वेबसाइट, इस्तमाल करने वाला
human ही है. इससे क्या होता है की जो कंप्यूटर प्रोग्राम, बोट्स है उनपर रोक लगाई
जाती है.
सिंपल
भाषा में कहा जाए तो Captcha को सिर्फ इन्सान ही पढ़ सकता है और वेरीफाई कर सकता
है.
उधाहरण
:
जब हम
किसी वेबसाइट पर अपना नया अकाउंट बनाने जाते है तब हमे captcha कोड पूछा जाता है,
अगर हम वो captcha वेरीफाई करते है तभी हम वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते है. अगर Captcha
गलत डालते है तो हम वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बना सकते है.
इसका
फायदा ये होता है की वेबसाइट पर human ही अकाउंट बना रहां है ये साबित होता है. और
जो वेबसाइट का गलत इस्तमाल करने के लिए प्रोग्राम, बोट्स बनाए गए होते है उनपर रोक
लगाई जाती है.
जीमेल
पर अकाउंट बनाते समय हमे ये पूछा जाता है.
Captcha क्यों
बनाया गया है?
इससे
पहले ये जान ले की बोट्स, प्रोग्राम क्या होता है.
बोट्स,
प्रोग्राम : कई प्रोग्रामर जो अच्छी
प्रोग्रम्मिंग जानते है, उसका गलत इस्तमाल करते है, और कुछ प्रोग्राम बनाते जिसे
बोट्स भी कहा जाता है, ये बोट्स किसी भी वेबसाइट पर स्पैम करने के लिए इस्तमाल किए
जाते है.
1. इस
तरह के बोट्स, ऑटो प्रोग्राम पर रोक लगाने के लिए captcha बनाए गए है. क्यों
captcha को सिर्फ human ही सोल्व कर सकता है, क्यों की हर वक्त captcha बदलता रहता
है.
2.
वेबसाइट, ब्लॉग पर स्पैम मेसेज को रोकने के लिए.
3.
इससे वेबसाइट की सिक्यूरिटी बढ़ जाती है.
4.
ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त भी हाई सिक्यूरिटी के लिए इसका इस्तमाल होता है.
Captcha कैसे सोल्व करे :
अगर आपने इसके पहले Captcha सोल्व नहीं किया है
तो जानते है की कैसे सोल्व किया जाता है.
Captcha
अलग अलग प्रकार का होता है,
1. Solve
Media:
इसमें
हमसे कुछ टेक्स्ट पुचा जाता है, वो टेक्स्ट जैसा है वैसा ही फिल करना होता है,
स्माल लैटर, कैपिटल लैटर इन बातो का भी ध्यान देना होता है.
2. I’m not
robot (Pictures):
इस तरह
के captcha में हमे कुछ पिक्चर दिए जाते है, उनमे से हमे जिस पिक्चर को सेलेक्ट
करने को कहा है उसको ही सेलेक्ट करना होता है.
3. Text Captcha:
इस तरह
के Captcha में हमे सिंपल कोई टेक्स्ट पुचा जाता है, या फिर कोई कैलकुलेशन पूछा
जाता है.
example:
15+2=
तो इस
तरह हम किसी भी captcha कोड को सोल्व कर सकते है.
आपके
सुजाव और प्रॉब्लम हमसे शेयर करना ना भूले.
Captcha code samajhane ka example
ReplyDelete@Upar image me dekh sakate hai.
Delete