हिंदी में Application कैसे लिखे, Hindi Me Application Kaise Likhe. हिंदी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे ? हेल्लो दोस्तों आज हम जानते है की application कैसे लिखा जाता है. हम सभी ने कॉलेज, स्कूल में एप्लीकेशन लिखना सिखा होगा या सिख रहे है.
हिंदी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे |
हिंदी में Application कैसे लिखे, Hindi Me Application Kaise Likhe:
हम सभी को पता है की एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट तय होता है, उसी फॉर्मेट के अनुसार हमे application लिखना होता है. एसा नहीं है की बिना फॉर्मेट के एप्लीकेशन लिखने पर हमारा काम पुरा नहीं होगा. लेकिन सामने वाले वक्ती पर हमारा खराब इम्प्रैशन पड जाएगा. इसलिए हमे format में ही एप्लीकेशन लिखना होता है. तो चलिए जानते है की एप्लीकेशन का फॉर्मेट कैसा होता है.
एप्लीकेशन
की जरूरत हमे हर जगह पर पड़ती है, जैसे स्कूल में छुट्टी के लिए, बैंक में चेक बुक
के लिए, जॉब के लिए, हमारे काम से छुट्टी चाहिए तो इसके लिए भी हमे application
लिखना पड़ता है.
हिंदी एप्लीकेशन का फॉर्मेट :
किसी भी एप्लीकेशन (आवेदन)
में date, फिर होता होता है, subject (विषय). किस को हम application लिख रहे है उसके
हिसाब से salutation (अभिवादन),
उसके बाद होता है हमारे
सब्जेक्ट से जुडा विवरण (5-7 लाइन) में. बाद में होता है आभार, या धन्यवाद मानना.
लास्ट में आता है हमारा सिग्नेचर और हमारा पूरा पता.
उपर दी गयी सभी चीज़े किसी भी
application में होनी ही चाहिए. और इसका format
कैसा होता है ये हम निचे देखते है.
Format:
Date:
To,
Subject:
Respected sir/madam, Dear sir,
Thanking you
Your‘s Faithfully,
Name:
Address: (if needed)
Contact number: (if needed)
Email ID: (if needed)
1. डेट लिखने के बाद to
में हम जिससे एप्लीकेशन लिख रहे है उसका नाम, या फिर उसके
designation (पद) के अनुसार लिखना होता है.
उधाहरण :
मान ले हम बैंक मेनेजर की
किसी विषय पर application लिख रहे है. तो कुछ निचे की तरह लिखेंगे.
To,
The Bank Manager,
State bank of India,
Ram Complex, Pune.
2. Subject:
अब आप एप्लीकेशन क्यों लिख
रहे है उसका सब्जेक्ट 1 लाइन में लिखना होता है.
उधाहरण :
Application for post of Hindi
Teacher
Application for issue of new cheque
book
Application for Issue of new ATM
card
3. Salutation (अभिवादन)
उसके बाद होता है salutation,
इसको इस्तमाल करते समय ये ध्यान में रखे की हम एप्लीकेशन किस को लिख रहे है, और
उसका पद क्या है उसकी हिसाब से salutation (अभिवादन) लिखना होता है.
उधाहरण :
Dear sir/Madam
Respected sir/Madam
4. हमे सब्जेक्ट से
जुडा विवरण 4-5 लाइन में और सीधे शब्दों में लिखना होता है.
5. आभार, या धन्यवाद : उसके
बाद हमे धन्यवाद मानना होता है.
उधाहरण :
Thanking you,
Thanks etc.
6. Name/ Address:
लास्ट में होता है, हमारा
नाम, हमारा पूरा पता, और अगर जरुरत हो तो हमारा मोबाइल नंबर, ईमेल भी लिखना होता
है.
तो इस तरह हम किसी भी
सब्जेक्ट के अनुसार application लिख सकते है. आपके मन में कोई सवाल, सुजाव हो तो
आप कमेंट में हम से पुछ सकते है.
Also Read:
Police ko application kese likhte h aap Hume Hindi me like ke bataye my gmail id-manoharbhatt777@gmail com
ReplyDelete@Kis vishay me likhana hai.
Delete