Social Networking in Hindi. Social Media in Hindi. सोशल
नेटवर्किंग साईट के बारे में आए दिन हमे कुछ ना कुछ सुनने को मिलता है. लेकिन सोशल
नेटवर्किंग साईट क्या होती है, इसके बारे में हम आज जानते है.
आज
हमारे दिन की शुरवात फेसबुक पर गुड मोर्निंग कहने में और श्याम whats app पर गुड
नाईट कहने में हो जाती है. सोशल नेटवर्किंग साईट हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया
है.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स क्या होती है?
ये एक
प्रकार की वेबसाइट होती है जिसके जरिए हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से जुड़ सकते
है, अपने ideas, खुशिया, ग़म इसके जरिए शेयर कर सकते है. एक प्रकार का virtual
world है.
साईट
सभी के लिए खुली होती है. इसपर हर कोई अकाउंट बना सकता है. इस साईट पर करोडो लोग
अपना अकाउंट बना सकते है.
सोशल
नेटवर्किंग साईट का इस्तमाल किसी को मेसेज भेजने के लिए होता है तो किसी को जन्मदिवस
की बधाई देने के लिए किया जाता है. इसके जरिए हम अपना बिज़नस प्रोमोट कर सकते है.
कई लोग
तो इन सोशल नेटवर्किंग साईट से घर बैठे पैसे कमाते है. किसी विषय पर आप लोगो की
राय भी इससे ले सकते है.
अपने प्रोडक्ट
को आप इन साईट के जरिए बेच सकते है.
सोशल नेटवर्किंग साईट के कुछ उधाहरण:
तो सोशल
नेटवर्किंग साईट कोन कोन सी है ये हम देखते है:
1.
Facebook:
फेसबुक
हमारा जीवन का हिस्सा बन गया है. आज 90% से भी ज्यादा लोग फेसबुक पर है. फेसबुक पर
हम अपने पुराने, नए दोस्तों से जुड़ सकते है. अपने फोटो, मेसेज, विडियो उनके साथ
शेयर कर सकते है.
फेसबुक
पर हम ग्रुप भी बना सकते है.
ये भी
पढ़े:
2.
Twitter:
ट्विटर
भी एक सोशल नेटवर्किंग साईट है, जिसपर हम अपने विचार प्रकट कर सकते है, जिसे ट्विट
कहा जाता है.
3.
Google+:
गूगल
का प्रोडक्ट है. इसके जरिए हम अपने विचार शेयर कर सकते है.
4. Pinterest:
ये एक
एसी साईट है जिसके जरिए हम फोटो शेयर कर सकते है. इसका कलेक्शन बना सकते है.
5.
Youtube:
youtube
गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिसपर हम अपने बनाए हुए विडियो अपलोड कर सकते है, साथ में
इससे पैसे भी कमा सकते है. इसपर हमे हर चीज़ के solution विडियो के रूप में मिल
जाता है.
ये भी
पढ़े:
Youtube के जरिए पैसे कैसे कमाए:
और भी
काफी सारी सोशल नेटवर्किंग साईट मौजूद है, जैसे Tumblr,
Orkut, Linked In, etc.
आपके
सुजाव हमारे साथ जरुर शेयर करे. और हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक
पेज जरुर लाइक करे.
0 Comments: