Windows की Bootable
CD, DVD Disc कैसे बनाए. Bootable CD, DVD kaise banaye, Windows Ki Formatting CD, DVD कैसे
राईट की जाती है, इसके बारे में आज हम जानकारी लेंगे.
हम
सबको पता की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को अगर फॉर्मेट कर के नयी ऑपरेटिंग सिस्टम
इनस्टॉल करनी है. तो उसके लिए हमे विंडोज की bootable cd, dvd की जरुरत पड़ती है.
किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी:
·
हम अपने
कंप्यूटर से भी bootable डीवीडी बना सकते है. उसके लिए हमे जरुरत होगी Nero
सॉफ्टवेयर की.
·
और बाज़ार से
एक एम्प्टी डीवीडी लानी होगी. जिसकी कीमत रु. 15-20 होगी.
·
साथ में हमारे
पास विंडोज की image फाइल होनी जरुरी है. अगर आपके पास ISO, Image फाइल नहीं है तो
इन्टरनेट से विंडोज की फाइल डाउनलोड करनी होगी. जिसकी साइज़ 3GB-4GB हो सकती है.
Windows की Bootable CD, DVD Disc कैसे बनाए.
सबसे पहले
हमारे पास nero सॉफ्टवेयर होना जरुरी है. अगर आपके पास nero सॉफ्टवेयर नहीं है तो
पहले नीरो सॉफ्टवेयर इन्टरनेट से डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे.
स्टेप
1:
एम्प्टी
DVD को अपने कंप्यूटर में इन्सर्ट करे.
स्टेप
2:
सबसे
पहले nero सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करे. और अब वहां सबसे ऊपर DVD सेलेक्ट करे. उसके
बाद Make data DVD पर क्लिक करे.
स्टेप
3:
Nero
में +Add पर क्लिक करे और जहा पर विंडोज की फाइल सेव है वो सेलेक्ट करे और नेक्स्ट
पर क्लिक करे.
स्टेप
4:
अब DVD
में डाटा कितना है वो निचे ग्रीन कलर में दिखाई देगा, next पर क्लिक करे.
स्टेप
5:
अब
नेक्स्ट स्टेप में हमे burn पर क्लीक करना होगा. बर्न पर क्लिक करते है, हमारी
डीवीडी में डाटा बर्न होना शुरू हो जाएगा.
स्टेप
6:
अब
डाटा बर्न होने के लिए 10 से 15 मिनट लग सकते है. डाटा पूरी तरह बर्न होने के बाद
डीवीडी आटोमेटिक बाहर निकल जाएगी.
अब उस
डीवीडी की बाहर निकाल ले. आपकी विंडोज की bootable डीवीडी तैयार है.
ये भी
पढ़े:
0 Comments: