जब हम
नया मोबाइल नंबर खरीदते तब हम वहां पर आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर हमारे डॉक्यूमेंट
देते है, जिससे वो मोबाइल नंबर हमारे नाम पर रजिस्टर हो जाता है.
लेकिन
जब हमारा मोबाइल नंबर खो जाता है, या फिर हमारा सिम कार्ड कही खो जाता है, तो हमे
सबसे पहले एक काम करना पड़ता है उस मोबाइल नंबर को बंद (Deactivate) करना.
अगर
आपको पता नहीं की मोबाइल नंबर कैसे बंद किया जाता है, तो आप इस लेख को ध्यान से
पढ़े और दी गयी स्टेप को फॉलो करे ताकी बाद में हमे कोई दिक्कत ना हो.
मोबाइल नंबर खो जाने पर बंद क्यों करे?
हमारे
मन में ये सवाल उठना तो लाज़मी है की क्या जरुरत है, मोबाइल नंबर बंद करने की. तो
इसके रीज़न भी आपको बताते है.
1. अगर
आपका मोबाइल नंबर खो जाने के बाद किसी गलत आदमी के पास चला जाए तो वो उसका गलत
इस्तमाल कर सकता है. और उसने जो भी गलत काम किए है और हमारे नाम पर आ जाते है
क्यों की सिम कार्ड हमारे नाम पर है.
2.
हमारा पर्सनल नंबर बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है, वो हमने हर जगह पर रजिस्टर किया
होता है, जैसे बैंक में, किसी वेबसाइट पर इसलिए हमारा जो OTP होता है वो उस नंबर
पर चला जाता है, जिसे हमारे सेंसिटिव इनफार्मेशन को हानी पहुचने का खतरा होता है.
इसलिए
हमारे नंबर का गलत इस्तमाल ना हो इसलिए मोबाइल नंबर बंद करना ही उचित होता है.
Mobile Number बंद Deactivate कैसे करे:
आपका
मोबाइल नंबर किसी भी कंपनी का हो याने Idea, Airtel,
Vodafone, Tata DoCoMo, BSNL, etc. उसके लिए निचे दी गयी स्टेप फॉलो
करे.
1.
कस्टमर केअर से बात करे:
सबसे
पहला और अच्छा तरीका है अपने सिम प्रोवाइडर जो कंपनी है, उनके कस्टमर केयर से
कांटेक्ट करे.
198 नंबर पर Call करे. ये नंबर सभी के लिए है जिसपर हम
कंप्लेंट कर सकते है.
जब आपका
कॉल कस्टमर केअर सेण्टर से कनेक्ट हो जाए तो अपनी प्रॉब्लम उनको बताये की मेरा
मोबाइल नंबर खो गया है, या चोरी हो गया है, और अपना मोबाइल नंबर उनको बताए जो खो
गया था.
अब वो
आपसे उस सिम कार्ड के बारे में जानकारी पूछेंगे की सिम कार्ड किस के नाम पर था.
उसके लिए आपने कौन से डॉक्यूमेंट दिए थे. हो सकता है, वो डॉक्यूमेंट की जानकरी भी
मांगे जैसे आपका आधार कार्ड नंबर.
अगर
आपने दी गयी जानकारी सही है तो कुछ ही समय में आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा.
2. मिनी
स्टोर / सर्विस सेण्टर पर जाकर:
सभी
टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपने अपने मिनी स्टोर या सर्विस सेण्टर प्रोवाइड किये
है. आप अपने टेलिकॉम सर्विस सेण्टर पर जाकर उनको अपनी प्रॉब्लम बताए की आपका
मोबाइल नंबर है वो खो गया है. और आप उसको बंद करवाना चाहते है. वो भी आपसे
डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी पूछेंगे जो आपने सिम कार्ड खरीदते समय दी थी.
आपके
डिटेल्स को वो चेक करेंगे और आपका कार्ड बंद कर देंगे.
तो इस
तरह हम अपना खोया हुआ सिम कार्ड नंबर को बंद कर सकते है.
मुझे मेरा पर्सनल नंबर बंद नहीं करना है?
लेकिन
अगर आप अपना पर्सनल नंबर बंद नहीं करना चाहते है और वही नंबर चाहते है तो इसके लिए
आपको सर्विस सेण्टर पर जाना होगा.
और
उनको बताना है की मेरा सिम खो गया है, लेकिन मुझे वही नंबर चाहिए. वो आपसे पुराने
डॉक्यूमेंट में के बारे में पूछ ताच करेगे. और आपको नया सिम कार्ड देंगे और उसके
लिए आपको दोबारा से id proof देना पड़ेगा.
जिससे
आपको अपना मोबाइल नंबर चेंज भी नहीं करवाना पड़ेगा और जो कार्ड खो गया है वो
आटोमेटिक बंद हो जायेगा.
Sim cad ko gya
ReplyDeleteVahi Mobile number kaise chalu karvaye
ReplyDelete@Wahi mobile number sirf 1 mahine ke undar shuru kar sakate hai. Uske liye aapke service provider ke service center par jaye.
Delete