Automatic Call Recording Kaise Kare

Android Mobile में Auto call recording Kaise Kare. Automatic call recording के लिए best free app कौन सा है?
आज कल हम सभी के पास एंड्राइड मोबाइल मौजूद है. और सभी मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी मौजूद है.

कॉल रिकॉर्ड करना क्यों जरुरी है ?

अब हमारे मन में ये सवाल आएगा की की कॉल रिकॉर्डिंग करना क्यों जरुरी है. अगर आप किसी इम्पोर्टेन्ट पोजीशन पर जॉब करते है या अगर आप किसी से हेल्प लेते है और उसको फ्यूचर इस्तमाल के लिए रिकॉर्ड कर सकते है.


कई बार लोग मोबाइल पर जो बोलते लेकिन बाद में अपनी बात से मुकर जाते है एसे में अगर हम कॉल रिकॉर्डिंग करते है तो हम इसका इस्तमाल प्रूफ के तौर पर भी कर सकते है.

लेकिन आप एक बात जानकर भी चौक जाएगे की कई एसे देश है, जहा पर कॉल रिकॉर्ड करना गुन्हा है, याने अगर हम किसी का कॉल रिकॉर्ड करना है तो पहले उसको आपको बताना पड़ता है.

Mobile में Automatic call Recording कैसे शुरू करे :

आप के पास जो भी मोबाइल में सभी के लिए सेम ही प्रोसीजर है, चाहे आपको Samsung mobile में कॉल रिकॉर्ड करना हो या किसी और में हम यहाँ पर Redmi 3S का इस्तमाल करने वाले है.

स्टेप 1:
सबसे पहले अपने मोबाइल का कॉल log को calling का बटन प्रेस कर के ओपन करे.

स्टेप 2:
Call log में से setting को ओपन करे. यहाँ रेडमी 3S में आपको जो थ्री डॉट है उसपर क्लिक करना है.

Call setting

स्टेप 3:
सेटिंग में आपको Call Recording का आप्शन दिखाई देगा जिसके निचे Off लिखा होगा अब उस पर क्लिक करे.
Setting


off ko on kare


स्टेप 4:
अब आपको Record calls automatically आप्शन को on कर दे. अब निचे हमे 2 आप्शन शो होंगे .


Record call.


All Number: यहाँ से हम सभी नंबर के कॉल रिकॉर्ड कर सकते है.
Selected Numbers: अगर आप सिर्फ चुनिदा नंबर के ही कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो आप यहाँ से वो नंबर सेलेक्ट कर सकते है.

इस तरह आप किसी भी मोबाइल में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते है.
रिकॉर्ड किए गए कॉल्स हमे SD कार्ड में में सेव हो जाएगा.

Automatic call recording के लिए best free app कौन सा है?

अगर आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अप्प की जरुरत है तो ये आप निचे दिया हुआ अप्प इस्तमाल कर सकते है.

1. Download लिंक यहाँ से आपको आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग अप्प को डाउनलोड करना है.

Some Key फीचर :
इस app के कुछ बेहतरीन फीचर है.
रिकॉर्डिंग कॉल इनबॉक्स में सेव होते है और हम इनबॉक्स की साइज़ भी फिक्स कर सकते है.
यहाँ पर हमे 3 प्रकार की सेटिंग मिलेगी.

Record everything (default) –सभी कॉल रिकॉर्ड हो जाएंगे.
Ignore everything – सभी कांटेक्ट को इग्नोर कर सकते है.
Ignore contacts – इसमें हम सिलेक्टेड कांटेक्ट के ही कॉल रिकॉर्ड कर सकते है.

तो अब आप समज गए होंगे की mobile में auto call recording कैसे की जाती है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: