ITI Course क्या है?आय.टी.आई कोर्स की पूरी जानकारी


ITI course information in Hindi, ITI ka full form क्या होता है, आईटीआई कोर्स क्या है ? ITI Course पूरी जानकरी हिंदी में इसके बारे में आज हम बात करेंगे.

ITI kya hai  : जब हमारे सामने करियर का सवाल आता है तो बहुत से सवाल हमारे मन में उठते है. जब हम 10th या 12th की एग्जामिनेशन देते है उसके बाद हमारे दिमाग में सवाल होता है की अब आगे क्या करे ?

ITI kya hai
ITI Course क्या है?

हर एक स्टूडेंट की एक ही इच्छा होती है, की जल्द से जल्द कोई कोर्स, डिप्लोमा, करके एक अच्छा जा जॉब प्राप्त किया जाए और अपने पैरो पर खड़ा होकर अपनी पहचान बना सके. इसलिए कई छात्र 10 वी के बाद arts, commerce, science चुनते है. 

जिससे हमे अच्छी जॉब लग जाए. कई स्टूडेंट बी.इ, तो कई लोग मेडिकल के लिए अपना करियर के तौर पर चुन लेते है. लेकिन सभी स्टूडेंट के लिए ये पॉसिबल नहीं होता है. लेकिन जिन स्टूडेंट के लिए ये पॉसिबल नहीं है उनके लिए आईटीआई एक बहुत अच्छा कोर्स है. क्यों की आईटीआई कोर्स करने के बाद जॉब के असवर 100% के बराबर होते है.


लेकिन अगर आपको आईटीआई के बारे में जानकारी नहीं है तो आप यहाँ पर उसके बारे में जानकारी ले सकते है.

ITI क्या है?

ITI का फुल फॉर्म Industrial training institute है. इसमें स्टूडेंट को इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने के लिए ट्रेन किया जाता है.

आईटीआई में कोर्स को इस तरह डिजाईन किया है जिससे स्टूडेंट को आईटीआई कम्पलीट करने पर जॉब लग जाता है. ITI कोर्स एक प्रकार का diploma की तरह होता है. अगर आप चाहो तो आईटीआई पूरा करने के बाद डिप्लोमा के लिए डायरेक्ट 2nd year को एडमिशन मिल जाता है.

आईटीआई को एडमिशन हमे 8th, 10th के बाद मिल सकता है. इसमें अलग अलग कोर्स डिजाईन किए गए है.
आईटीआई करने के लिए हमे न ही किताबी ज्ञान और ना ही ज्यादा इंग्लिश की जरुरत होती है. इसे कोई भी एक मिडिल लेवल स्टूडेंट आईटीआई कर सकता है.

ITI में ज्यादा तौर पर practical knowledge दिया जाता है. इसमें जो कोर्स होते है वो 2 years के होते है तो कई 1 year के होते है.


ITI Admission Procedure:

आईटीआई एडमिशन प्रोसीजर काफी सरल है, आईटीआई के एडमिशन अगस्त महीने में शुरू होते है. (10 वी, १२वी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के बाद) . जो छात्र आईटीआई के लिए एडमिशन लेना चाहते है, वो अपने स्टेट की आईटीआई की ऑफिसियल साईट पर जाकर आवेदन कर सकते है. जिसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार आपका चयन होता है. NCVT बोर्ड के लिए लिखित या फिर मेरिट के अनुसार चयन किया जाता है.

आईटीआई में कौन से कोर्सेज होते है :

आपके मन में ये सवाल होगा की मुझे कोण सा कोर्स/ट्रेड चुनना सही होगा?
तो इसका जवाब है आपको जिस फील्ड में रूचि है उसी में आपको कोर्स/ट्रेड चुनना होगा. मान लीजिए आपको कंप्यूटर में रूचि है तो आप उसी से सम्बंदित ट्रेड चुनना होगा. आईटीआई में कोन से ट्रेड होते है उन में से कुछ ट्रेड निचे दिए गए है.



   1.       Mechanic Motor Vehicle (MMV)
   2.      Electronic Mechanic
   3.      Electrician
   5.      Draftsman
   6.      Wireman
   7.       Fitters
   8.      Draughtsman civil
   9.      Draughtsman mechanical
   10.   Diesel mechanic
   11.    Electronic mechanic
   12.   Turner
   13.   Machinist
   14.   Information technology
   15.   Refrigeration and air condition 
   16.   Instrument mechanic
   17.    Tool and die Maker
   18.   Stenographer
   19.   Automobile

   20.  Motor mechanic

आईटीआई के बाद Apprenticeship training : -
आईटीआई पूरा करने के बाद, tradesman विभिन्न उद्योगों में Apprenticeship(प्रशिक्षण)ले सकते हैं. यह योजना directorate general of training under MSDE द्वारा कार्यान्वित की जाती है. जो छात्र Apprenticeship training ले रहे है, उनको मंथली बेसिस पर सैलरी भी दी जाती है.

ITI के गवर्नमेंट कॉलेज होते है उसमे एडमिशन कैसे मिलेगा:

ITI के बहुत से गवर्नमेंट कॉलेज मौजूद है . अगर आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको निचे दी गइ प्रोसीजर करनी होगी.

1. अब आईटीआई के फॉर्म भी ऑनलाइन ही फिल किए जाते है. तो इसलिए जब इसके फॉर्म शुरू हो जायेंगे तो आपको ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई करना होगा.


2. फिर आपके मार्क के अनुसार मेरिट लिस्ट पब्लिश की जाएगी.

3. इसके 3-4 राउंड है उसमे आपको try करना होगा. अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आप चुने हुए कॉलेज में एडमिशन मिल जायेगा.

आईटीआई से जुड़े कुछ सवाल और जवाब ?

1. क्या सिर्फ गवर्नमेंट कॉलेज मौजूद है?
नहीं. आप चाहे तो प्राइवेट कॉलेज में लिए भी एडमिशन ले सकते है.

2. आईटीआई के फॉर्म कब शुरु होंगे:
इसके फॉर्म आम तौर पर 10th का रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद शुरू हो जाते है. आईटीआई का फॉर्म कैसे फिल करते है ?

3. गवर्नमेंट कॉलेज में फीस जमा करनी पड़ती है या नहीं ? क्या स्कालरशिप मिलती है या नहीं ?
गवर्मेंट कॉलेज में एजुकेशन फीस नहीं देनी पड़ती है. और रिजर्वेशन के अनुसार स्कालरशिप मिलती है.

 4. मै १०th फ़ैल हु क्या मुझे एडमिशन मिलेगा?
कई कॉलेज में 8th पास पर भी आईटीआई के कोर्स मौजूद है.

5. मुझे कंप्यूटर में इंटरेस्ट है, तो मुझे कोण सा ट्रेड लेना चाहिए?
कंप्यूटर में दिलचस्पी है, तो Computer Operator & Programming Assistant याने COPA कर सकते है.

6. इंडियन रेल्वे में जॉब पाने के लिए कोण सा कोर्स करना होगा?
इंजन ड्राईवर का ट्रेड होता है, वो कर सकते है.

7. क्या आईटीआई में स्कॉलरशिप भी मिलती है?
इसके बारे में तो आपके नजदीकी कॉलेज में जाकर ही पता करना पड़ेगा.

8. सिलेक्शन होने के बाद क्या क्या डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे.
एडमिशन लेने के लिए हम क्या क्या डॉक्यूमेंट सबमिट करने है, इसकी पूरी जानकारी आईटीआई की साईट पर होती है, तो वो साईट चेक करे.

9. ITI के टॉप कोर्स की लिस्ट -
10. बहुत से लोग ये पुछते है की सर, हमे रेलवे में जॉब करनी है तो कोन सा ट्रेड चुने/
- एक बात ध्यान में रखनी है, की रेलवे में जो जॉब होती है वो अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग होती है. याने TC के लिए अलग क्वालिफिकेशन अदि.
आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, लोको पायलट, मैकेनिकल ये ट्रेड करने से रेलवे में जॉब के चांस है.

11. SCVT, NCVT Convert कर सकते है क्या?
- नहीं एसा नहीं कर सकते है, क्यों इसका जवाब आपको यहाँ पर पूरी डिटेल्स में मिल जाएगा.

12. Railway Job लोको पायलट, TC बनने के लिए क्या करना होगा.
- Loco Pilot और दोनों TC के लिए 10th पास होना जरुरी है. लोको पायलट के लिए इलेक्ट्रीशियन,मैकेनिकल का आईटीआई का ट्रेड होना चाहिए या फिर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल में डिप्लोमा पूरा होना जरुरी है.

13. Girls के लिए अच्छे ट्रेड बताए?
गर्ल के लिए : Stenographer English/Hindi,
Computer Operator & Programming Assistant,
Fashion Designer etc.

14.कंप्यूटर में इंटरेस्ट है कोण सा कोर्स अच्छा रहेगा.
- कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो COPA,

Desktop In Publishing (DTP)

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम ने जाना की आईटीआई क्या है?(ITI kya hai), आईटीआई कोर्स के लिए criteria क्या है? आईटीआई में कोण से trade/कोर्स होते है. इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में हम से जरुर शेयर करे. 

ITI All Course/Trade details :

आईटीआई में बहुत से ट्रेड, कोर्स है, जिसके बारे में हम आपको निचे डिटेल्स में बता रहे है .
Carpenter
Cutting & Sewing
Dress Making 
Fashion Design Technology
Food Beverages Guest Services Assistant
Horticulture
Instrument Mechanic (Chemical Plant)
Mechanic (Tractor)
Mechanic Motor Cycle
Network Technician
Painter General
Photographer
Plastic Processing Operator
SCVT - Cabinate Furniture Maker
SCVT - General Fitter cum Mechanic
Sheet Metal Worker 
Medical Laboratory Technician (Pathology)
Turner
3D Animation Production
Advance Course In Beauty Culture
Agricultural Technology

Asp Net 2.0 Programming With Vb. Net
Assistant Journalism
Auto - Cad
C & C++
Cad-Cam Operator
Call Center Assistant
Computer Operation With M.S.Office
Computer Web Technology
Dental Assistant
Data Entry Opeator & Analyzer
Fabrication (Fitting & Welding)
Fitness Trainer
Gardner
Hotel Management & Catering Technology
Hotel Reception & Book Keeping
Marketing And Salesmanship Assistant
Naturopathy And Yogic Science
Yoga Therapist

Yoga Teacher


ये भी पढ़े :

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

16 comments:

  1. Mughe aise trade batao Jo ralwaye me bhi chale and company me bhi jarurat ho

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Ravi,
      Electrician, mechanical, COPA, Mechanic Diesel etc. Trade kar sakate hai.

      Delete
  2. हॅलो सर मेने १० वी किया है.मे अपने गाव मे इलेक्ट्रॉनिक रीपियरींग की दुकान स्टार्ट करना चाहता है.उस्मे मे घर की कोई बी इलेक्ट्रॉनिक चीजे अाेर मोटर वाईंडींग कर सकु ऐसा कोई कोर्स हे .जो मे दुकान चलाते सिक सकू.
    मुजे थोडा basic नॉलेज हे

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Ishwar,
      आप आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक का कोर्स करे. या फिर सबसे अच्छा आप किसी इलेक्ट्रॉनिक के दूकान जहा पे ये चीज़े रिपेयर की जाती है, वहा पे 6 महीने काम करे. जिससे आपको काम का एक्सपीरियंस हो जायेगा, फिर आप गाव में भी अपनी दुकान खोल सकते है.

      Delete
  3. मुझे आय.टी.आय कोणी एडिमीशन लेना है
    और मेरे कागजात कॉलेज मे है syba को
    तो मेरे पास lc की दुय्यमप्रत है तो मुझे एडिशन मिलेगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. @आईटीआई एडमिशन के लिए आपको सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी |

      Delete
  4. सर मेरे पास राजस्थान iti का सर्टिफिकेट है। तो वो सर्टिफिकेट पीजीविसिल में जॉब लेने में चल सकता है।

    ReplyDelete
  5. sir Mai computer Operator (DTP) ME WORK Kar rahi hai mai kon sa trade lu please help

    ReplyDelete
    Replies
    1. @To aap computer operator trade le sakate hai.

      Delete
  6. Hii sir...iti me konsa trade best he jisme job acchi trh se mil skati he...konsa trade karna shi Hoga..plz help...

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Jesur,
      Electrician sabse badhiya trade hai.

      Delete
  7. ITI 2year Pura honeke bad equlency cirty ficat 12th pass or Saman hai to bca me admition milsakta hai ok

    ReplyDelete
  8. Sir kya 12 ke baad ITI kar sakate he

    ReplyDelete