Exam Me Kaise
लिखे, Exam Me Pass Hone Ke liye Kya Kare, हर
किसी को exam टाइम में पढाई का टेंशन होता है, लेकिन Exam में
कैसे top किया जाता है. इसके बारे में हम बात करेंगे.
ये
टीप्स हमे सभी एग्जाम के लिए उपयोगी है चाहे आप बोर्ड का याने 10th , 12th की
एग्जाम दे रहे हो या फिर कॉलेज में degree, graduation का. हर कोइ एग्जाम में
सक्सेस पाना चाहता है, एग्जाम में टॉप करने के इच्छा सभी को होती है, लेकिन कई
स्टूडेंट इस में फ़ैल हो जाते है. एक तो वो कम मार्क्स लाते है.
लेकिन
अगर आप चाहते हो की आपको एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने है तो आप ये टिप्स जरुर try
करे ताकि आपको एग्जाम में अच्छे मार्क्स मिल सके.
एग्जाम में लिखने का तरीका
अगर आपका
राइटिंग स्किल अच्छा है तो आपको इसका बेनिफिट जरुर मिलेगा. लेकिन एग्जाम शुरू होने
से पहले आपको कुछ बातो पर भी ध्यान भी देना होता है.
1. पुराने क्वेश्चन पेपर का स्टडी करे :
आप कोई
भी एग्जाम क्यों न दे रहे है उस एग्जाम एक पैटर्न होता है, जो हमे समजना बहुत
इम्पोर्टेन्ट होता है. जो एग्जाम पेपर सेट करने वाली बॉडी होती है, वो हमेशा से ये
ध्यान में रखकर पेपर सेट करते है.
अगर आप
10th , 12th देने वाले है तो आपको इससे पहले जो भी एग्जाम हुई है उनके पुराने
क्वेश्चन पेपर को स्टडी करना है, क्यों की इसका फायदा आपको एग्जाम में जरुर होगा
क्यों की कुछ एसे क्वेश्चन होते है. जो बहुत इम्पोर्टेन्ट होते है, जो हर साल पूछे
जाते है, तो आपको पुराने क्वेश्चन पेपर से ये पता लग जायेगा की कोण से क्वेश्चन अधिक
इम्पोर्टेन्ट है.
2. एग्जाम में क्वेश्चन पेपर हात में आते है सभी क्वेश्चन को ठीक से रीड करे :
जब आप
एग्जाम में जाते है और आपके हात में क्वेश्चन पेपर आता है तो आपका पहला काम होना
चाहिए उस क्वेश्चन पेपर को ठीक से रीड करना. क्यों की कई बार एग्जाम की स्ट्रेस से
एसा हो जाता है की जो क्वेश्चन हमे आता है वो भी हम से छुट जाता है, इसलिए सभी
क्वेश्चन पहले ही ठीक से रीड करे. क्वेश्चन रीड करने के बाद 1-2 मिनट रिलैक्स हो
जाए और लिखना शुरु कर दे.
3. Confidence बनाए:
एग्जाम
में कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ी चीज़ होती है. एग्जाम को जाते वक़्त हमे बहुत डर लगता है,
लेकिन हम कॉन्फिडेंस बनाए रखना होता है
अगर आपने फुल स्टडी कर ली है तो आपको एग्जाम में टॉप करने से कोई नही रोक सकता.
इसलिए एग्जाम हॉल में कॉन्फिडेंस से जाए क्वेश्चन पेपर हात में आते है क्वेश्चन
ठीक से पढ़ ले, जिन क्वेश्चन के आपको answer आते है उनको लिखना शुरू कर दे.
4. टाइम मैनेजमेंट करे :
एग्जाम
में टाइम का मैनेजमेंट बहुत जरुरी होता है. आपको घर पर ही एग्जाम का टाइम मैनेज
करने के लिए डेमो पेपर सोल्व करने होंगे. इससे आपको पता लग जायेगा की आपका टाइम
मैनेज हो रहा है या नहीं.
क्वेश्चन
और इसके मार्क के अनुसार हर एक क्वेश्चन का टाइम तय करे की हमें हर एक क्वेश्चन को
कितना टाइम देना है.
इसके
अलवा ये भी ध्यान में रखे की सभी क्वेश्चन के लिए पूरा टाइम मैनेज हो सके.
कई
स्टूडेंट गलती करते है की जिस क्वेश्चन का जवाब उनको बहुत अच्छे से आता है उसको
बहुत लॉन्ग लिखने की कोशिस करते है, लेकिन एसा करने से दुसरे क्वेश्चन को फिर टाइम
कम पड़ने लगता है.
5. पहले कोन सा वाला सवाल लिखे :
जब
आपके हात में क्वेश्चन पेपर आता है तो हर एक स्टूडेंट के दिमाग में ये सवाल आता है
की कौन सा वाला question पहले लिखे? क्या serially सभी क्वेश्चन लिखे?
तो
इसका जवाब है आपको जिन क्वेश्चन का जवाब ठीक से आता है वो क्वेश्चन सबसे पहले
लिखे. क्यों की इससे आपका confidence बढ़ जायेगा और साथ में जो पेपर चेक करने वाला
चेकर होगा उसपर भी आपका एक अलग इम्प्रैशन पड़ेगा. पेपर चेक करते समय वो आपके पहले
वाले 4-5 answer पढ़कर इम्प्रेस हो जायेगा.
आप
क्वेश्चन किसी भी क्रम से लिखो कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आपको लास्ट वाला क्वेश्चन
बहुत अच्छे से आता है तो आप उसको भी पहले solve कर सकते है.
6. Answer लिखते समय इन बातो पर दे ध्यान :
जवाब
लिखते समय इन बातो का हमेशा ध्यान रखे:
1. क्वेश्चन का नंबर सही से डाले.
2. जब भी नया क्वेश्चन लिखे तो वो नए पेज पर लिखे.
3. फर्स्ट पैराग्राफ में क्वेश्चन से रिलेटेड ही जवाब लिखे.
4. क्वेश्चन कितने मार्क के लिए इसको ध्यान में रखकर जवाब लिखे.
5. लास्ट पैराग्राफ में भी क्वेश्चन से रिलेटेड ही जवाब लिखे.
6. अगर
जवाब लिखते समय गलती हो जाए तो उस पर सिर्फ एक तो लाइन खीच दे, उसको ज्यादा गिराए
ना.
7. डायग्राम ठीक से निकाले:
जहा
जहा डायग्राम की जरुरत है वहा पर डायग्राम जरुर निकाले. डायग्राम निकालते समय
हमेशा पेन्सिल. रूलर इन का इस्तमाल करे.
8. पेपर पूरा होने के बाद उसको Recheck, Review करे :
हमेशा
पेपर पूरा होने के बाद लास्ट के 5-6 मिनट में answer शिट को एक बार फिर से चेक करे
की आपने सभी क्वेश्चन का आंसर लिखा है या नहीं, क्वेश्चन का number ठीक है या नहीं
चेक करे.
अगर
आपने एक्स्ट्रा supplement ली है तो उसका नंबर और ठीक से लिखा है या नहीं चेक करे.
एक बार
answer शीट पर seat number, name ठीक से
लिखा है या नहीं दोबारा से चेक करे.
अगर आप
ऊपर दी गयी स्टेप को किसी भी एग्जाम में फॉलो करते है तो एग्जाम में आपको जरुर
फायदा होगा.
हमारे
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक करे तथा सब्सक्राइब करना ना भूले.
hello sir aapne is post ka bahut aache se explain kiya hai iske liye thanks.
ReplyDeletesir maine aap ko error ka screen short aapke facebook page pe send kar diya hai aap dekh ke bataiye plz
ReplyDeletesuraj ji ek to aap us code ko html/text widget me sidebar me add karo aur phir adsense me jo niche I've pasted code into my site ko tik mark kar ke done par click kardo. Uske bad adsense aapko site ko review karega aur phir aapko mail send kar dega.
DeleteNice tips
ReplyDelete