Android Mobile के लिए Best Selfie Camera App

Android Mobile के लिए बेस्ट सेल्फी कैमरा app, Best Selfie Apps Android Mobile ke Liye.
अगर आप एक सेल्फी लवर है तो आपको इस पोस्ट में आपके काम के कुछ अप्प्स के बारे में बताने वाले है. 

Android Mobile के लिए Best Selfie app

आज कल internet पर सेल्फी का trend चल रहा है. हर किसी को लगता है की मेरी सेल्फी सबसे बढ़िया हो, अपनी सेल्फी को अधिक सुंदर बनाने के लिए कुछ लोग selfie stick का इस्तमाल करते है तो कुछ लोग अच्छे एंड्राइड अप्प्स का.

अगर आपको भी अपनी अच्छी सेल्फी चाहते है तो आपको नीचे दिए हुए अप्प का इस्तमाल करना होगा. इस apps से हम एक perfect selfie बना सकते है, उसमे best selfie filters ऐड कर सकते है, उसको edit भी कर सकते है.

एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट सेल्फी अप्प्स :

1.YouCam Perfect - Selfie Camera


YouCam Perfect


Selfie camera apps का सबसे बढ़िया अप्प है YouCam Perfect - Selfie Camera. प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है. इस अप्प में आपको रियल टाइम beautifying इफ़ेक्ट मिलते है जससे हमारा photo और भी बढ़िया बन जाता है. 


अगर आप चाहो तो अपने सेल्फी का विडियो भी इस में बना सकते है.
इसके जरिये हम अलग अलग फ्रेम्स, collages, और स्टीकर भी ऐड कर सकते है.


2.BeautyPlus - Easy Photo Editor
Beauty Plus


Photo को edit करने के लिए ये बेस्ट अप्प माना जाता है. selfie photos को एडिट करने के लिए बढ़िया एप्लीकेशन है ब्यूटी प्लस.
गूगल प्ले पर इसकी रेटिंग 4.3 है.


इसमें anime cam का एक फीचर है, जिससे हम सेल्फी को animated collages में transform कर सकते है.


3.Candy Camera - Selfie Photo

कैंडी कैमरा सेल्फी फोटो इसके नाम से ही हमे पता लग जाएगा की ये सेल्फी निकालने के लिए बनाया गया अप्प है.
Candy Camera


गूगल प्ले पर इसकी रेटिंग 4.4 है. इसके जिरए हम बहुत अच्छी से natural सेल्फी निकाल सकते है.
इसके हमे beauty mode दिया गया है. और इसमें स्किन correcting इफ़ेक्ट भी हमे दिया गया है, जिससे हम अपने फोटो को और बेहतर बना सकते है.


4.Camera360- Selfie Photo Editor
camera 360


Camera 360 एक अच्छा सेल्फी फोटो एडिटर है. इसमें हमे professional editor tools दिए गए है.
प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है.


Dynamic फोटो का इफ़ेक्ट दिया गया है. कैमरा 360 अप्प में हमे आर्ट फ़िल्टर, पोस्टर टेम्पलेट और अलग अगल विडियो इफ़ेक्ट दिए गये है.


5.Sweet Selfie Candy
sweet selfie


स्वीट सेल्फी कैंडी न्यू नाम का ये अप्प है, जिसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है. इसमें हमे कुछ unique और new फीचर देखने को मिलेगे.
Stylish और Real-time Filter effects दिए है.
Emoji & Tag Stickers दिए है और साथ में Timer का आप्शन भी दिया है.
इसमें Selfie Stick Support भी करती है.


इस अप्प से हम सिम्पली सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी को शेयर भी कर सकते है.


तो इन top 5 selfie apps से आप अपनी जैसी चाहो वैसे सेल्फी ले सकते है वो भी बिना selfi stick के. साथ में इसको एडिट भी कर सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: