Bulk SMS, Bulk Message Service Provider क्या होता है?

Bulk SMS Free Me कैसे Send करे, बल्क sms क्या होता है इसके बारे में हम आज बात करने वाले है.
क्या कभी आपने सोचा ही आपके मोबाइल में जो मेसेज आते है चाहे वो अलग अलग company के हो, college की तरफ से हो, या फिर google की तरफ से हो जब हम 2 स्टेप Verification  शुरू किया होता है तब. ये मेसेज कैसे भेजे जाते है.

Bulk SMS Sender

इस तरह के मेसेज को Bulk Message कहा जाता है.


Bulk Messaging क्या है?

Bulk SMS याने एक साथ कई लोगो को मेसेज सेंड करना. इस तरह की सर्विस मीडिया कम्पनी, इंटरप्राइस, बैंक, sms अलर्ट, marketing, और कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी भेजने के लिए करती है.
इस तरह के मेसेज हमे भी डेली अपने मोबाइल में देखने को मिलते है.


जैसे :
बैंक में हम कोई भी व्यवहार करते है जैसे पैसे निकलना, पैसे डिपाजिट करना तब हमारे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से मेसेज आ जाता है.
DM-CBSSBI
और निचे हमारा मेसेज होता है.
उसकी प्रकार जब हम अपने मोबाइल में कोई सर्विस एक्टिव करते है तब टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से भी इसी प्रकार का मेसेज हम मिलता है.
इन जैसे मेसेज कई लोगो को एक साथ भेजे जाते है , इसी को बल्क messaging कहा जाता है.

बल्क मैसेजिंग की जरुरत क्यों पड़ती है :


बल्क मैसेजिंग की जरुरत उन लोगो को पड़ती है जो अपना बिज़नस की जानकारी कई लोगो को भेजना चाहते है.
कॉलेज, स्कूल, को इसकी आम तौर पर जरुरत होती है. वो इसके जरिये पैरेंट को सूचित कर सकते है. स्टूडेंट के मार्क्स, एग्जाम इन जैसे स्टेटस उन तक पंहुचा सकते है.

फ्री में कैसे BULK SMS सेंड करे :

इन्टरनेट पर कई एसी वेबसाइट मौजूद है,जो हम फ्री बल्क messaging की सुविधा देती है. जहा से हम फ्री में बल्क sms भेज सकते है.


इसके लिए आपको उन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. एक वेबसाइट है.
Way2sms.com
लेकिन इस वेबसाइट से हम हर रोज लिमिटेड मेसेज ही भेज सकते है. और मेसेज sender में भी उनका ही नाम शो होता है.
जैसे :
DM- WAY2SMS
अगर आप इसको हटाकर अपना नाम वहां पर चाहते है तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है.

Paid Bulk SMS Service Provider क्या होता है?

 अगर आपका कोई बिज़नस है और आपको महीने में दस हजार, बीस हज़ार sms भेजने है तो आपको पेड याने पैसे देकर किसी बल्क sms सर्विस प्रोवाइडर से ये खरीदना पड़ता है.


बहुत से बल्क sms सर्विस प्रोवाइडर आपको एक sms के 2 पैसे, 5 पैसे, इस प्रकार के रेट से सर्विस प्रोवाइड करते है.
आपको इन्टरनेट पर एसे कई बल्क sms सर्विस प्रोवाइडर मिल जाएंगे.

तो अब आप समज गए होन्गे की बल्क sms क्या होता है. इसको कैसे भेजा जाता है. इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

8 comments:

  1. ITI se Electronic Machine ke pure kaam kiya jata hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Dinesh,
      Aapka sawal samaj me nahi aaya jara vistar se bataye.

      Delete
  2. मुझे बल्क SMS का होलसेलर बन्ना है मैं किसके पास जाऊं मुझे भी मुझे भी हॉल सेलिंग का काम करना है और हमारे लिए कौन सी कंपनी सही होगा मैं किसी डीलर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता डायरेक्ट कंपनी से दिल करना चाहता हूं क्या कोई कंपनी आपके माइंड में है यह कहां मिलेगी

    ReplyDelete
  3. Are sir ye batiye ki maine abhi ek bijnesh start kiya h hame ek ariya jitne log rahte un sbhi ko sms bhejan h or un loga ka numbar hamare pass nhi to sms chla jayega

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Ankit,
      Uske liye aapko mobile number ka Database purchase karana hoga. Jo aapko freelancer site se mil jayega.

      Delete
  4. country wide bulk sms karne ka kya kharch hota hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @uske liye aap aapko Bulk SMS services provide ki site par jakar pack dekhana hoga.

      Delete
  5. sir mujhe 500 logo ko ek sath msg karna hota hai jo sahi se nahi ho para hai aap bataye taki main unko sahi se msg bhej saku ,

    ReplyDelete