MCA –Master of Computer
Application ये 3 years का डिग्री कोर्स है.
आज दुनिया में computer , इन्टरनेट का इस्तमाल बढ़ता जा रहा है. आज कंप्यूटर सीखना
तो आम बात हो गयी है, लेकिन अब लोग इसमें भी कुछ नया करने के लिए मेहतन करते हए
दिखाई दे रहे है.
Computer
और Information Technology से सम्बंदित एक एसा
ही course है जिसका नाम है MCA. MCA क्या है? इसके लिए क्या criteria होना
जरुरी है, इसके बारे में हम बात करेंगे.
MCA क्या है ?
MCA –Master of Computer
Application थ्री इयर्स का डिग्री कोर्स है.
जो खास तौर पर computer software, कंप्यूटर एप्लीकेशन, और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
से रिलेटेड होता है.
इसका
syllabus कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेर से रिलेटेड है. जो स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर
फील्ड, या आईटी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए ये एक अच्छा विकल्फ
है.
Eligibility क्राइटेरिया क्या है?
जो
स्टूडेंट MCA करना चाहते है उन स्टूडेंट के पास कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
में ग्रेजुएशन जो किसी भी recognized यूनिवर्सिटी से completed होना जरुरी है.
याने
जिन स्टूडेंट ने BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन ), B.Sc.(Computer Science) पूरा किया हुआ है वो MCA के लिए एडमिशन
ले सकते है. और साथ में उन स्टूडेंट के पास 12 th में Mathematics या statistics
सब्जेक्ट ये सब्जेक्ट होना जरूरी है.
MCA के
लिए एंट्रेंस एग्जाम में होती है, जो देनी अनिवार्य है. जिसे आल इंडिया MCA कॉमन
एंट्रेंस टेस्ट कहा जाता है.
कोर्स की जानकारी :
MCA
में कुल 6 सेमिस्टर होते है. फर्स्ट सेमिस्टर पर आम तौर पर बेसिक सब्जेक्ट होते
है, सेमिस्टर 2nd से 6th सेमिस्टर तक डीप नॉलेज के साथ लास्ट सेमिस्टर में
प्रोजेक्ट भी देना होता है.
प्रोजेक्ट
में स्टूडेंट को अपना पूरा नॉलेज जो 1th -6th सेमिस्टर में स्टडी किया है, उसका
इस्तमाल करके प्रोजेक्ट बनाना होता है. प्रोजेक्ट बनाने के लिए अलग अलग तरह की
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, JAVA, PHP, MYSQL, इनका प्रयोग किया जाता है.
MCA Admission Procedure:
जैसे
की ऊपर क्राइटेरिया बताया है पहले तो वो होना जरुरी है. उसके बाद इंटरस टेस्ट देनी
जरुरी है. एक कॉमन इंटरस टेस्ट होती है, तो कई कॉलेज, यूनिवर्सिटी अपनी अपनी अलग
अलग इंटरस की टेस्ट भी लेती है.
जो
रेपुटेड कॉलेज होते है, वहां पर लिमिटेड सीट्स मौजूद होती है, और वहां पर सिलेक्शन
एंट्रेंस टेस्ट के मार्क्स, इंटरव्यू, किया जाता है.
MCA
एंट्रेंस फॉर्म को ऑनलाइन फिल करना होता है.
Some Colleges
& यूनिवर्सिटी :
Pune
University
Delhi
University
IIT Roorkee
MCA के बाद जॉब किस फील्ड में मिलेगा:
MCA
पूरी तरह कंप्यूटर और आईटी फील्ड से रिलेटेड है, इलसिए जॉब भी उसी फील्ड में
मिलेगी. जैसे
अलग
अलग सॉफ्टवेर कम्पनीज, नेटवर्किंग कम्पनीज, बैंकिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट कम्पनीज आदि.
तो अब
आप समज गए होने की mca क्या है, इसके लिए क्या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जरुरत
होगी.
इसके
अलवा आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप निचे कमेंट में या फिर हमारे फेसबुक पेज पर भी पूछ सकते है.
Also
Read:
Mere ko BCA or MCA dono karni he par me kampius hu ki pele Kiya karu
ReplyDelete@Adarsh,
DeletePahale aapko BCA karana hoga uske bad MCA
M 12th science biology say hu PR muj bhi computer m Bca karni h kya m kr shakta hu muj ek jab chahiy isliya
Delete@bca kar sakate hai.
DeleteDear sir,
ReplyDeleteI am PGDCA course completed Student
As I intreated I am MCA
Kya mai MCA Kar sakta hoo
To kitne year me Mera MCA Hoga..
Tell me my salutations sir
@MCA kar sakate hai. lekin MCA aapka Graduation base ke bad 3 saal ka hoga.
DeleteSir mai comptition ki tyari kar rha hu but meri bsc complete ho chuki hai mai mca karna chata tu to sir mujhe iska exam dena padega
ReplyDelete@MCA CET deni padegi.
Deletesir mene suna ki mca 2 sal ka bhi hota h kya ye sach h
ReplyDelete@Ha kuch university direct second year me admission de deti hai. Graduation base par
DeleteSir isme admission se pahle interview bhi hota h kya
ReplyDelete@Interview nahi, Entrance exam deni padati hai.
DeleteSir mai b.com part1 mai hu graduation ke bad mca kar sakti hu
ReplyDelete@Agar graduation pura hua hai to kar sakate hai.
DeleteSir
ReplyDeleteMCA ki total fees kitni hai?
government college me kitni fees jati hai?
@MCA fees college par nirbhar hai. Jaise acche college ki 1 saal ki fees 1 lakh tak hai.
ReplyDeleteSir Maine B.A kar Rakhi h kya main MCA kar Sakti hu
ReplyDelete@Poonia,
Deletenahi kar sakate.