Google Adword क्या है? इसका Advertising के लिए कैसे use करे

Google Adword क्या है?  गूगल एडवर्ड का इस्तमाल Advertising के लिए कैसे करे, इसके बारे में आज हम बात करेंगे.
Google Adword क्या है


गूगल दुनिया का नंबर 1 के search engine है ये तो हम सब लोग जानते है और गूगल हम कई तरह की services ऑफर करता है उसमे से के है, google AdWords advertising.


Google Adword क्या है?

गूगल एडवर्ड गूगल का प्रोडक्ट है, जिसकी मदद से हम अपने business, product, या फिर website की advertisement कर सकते है. ये सभी ads हमे गूगल सर्च इंजन में, अलग अलग पोपुलर वेबसाइट पर, YouTube पर शो होते है.

गूगल एडवर्ड में keyword का इस्तमाल किया जाता है, जिसकी मदद से हमारी ads सही लोगो तक पहुच जाती है.


गूगल दुनिया का टॉप मोस्ट सर्च इंजन है, इसलिए अगर आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन प्रोमोट करना चाहते है तो गूगल से बेहतर और कोई भी आप्शन हमारे पास नहीं है.

उधाहरण:
मान लीजिए आप एक hosting provider है और आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते है. तो उसके लिए आप गूगल एडवर्ड में अपना अकाउंट बना लेंगे और वहा पर अपना कैम्पियन बनाकर अपना बिज़नस प्रोमोट कर सकते है. 
उसके लिए आपको अपने बिज़नस से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तमाल करना पड़ता है, जैसे cheap hosting provider, best hosting etc.


जब कोई यूजर गूगल पर होस्टिंग के लिए सर्च करेगा तब गूगल उसको आपकी ads शो करेगा और यूजर वहा से आपकी साईट पर आ जाएगा.

क्या गूगल एडवर्ड फ्री है:

जी नहीं गूगल एडवर्ड फ्री नहीं है. अगर आप अपना बिज़नस की advertisement google adword पर करना चाहते है तो उसके लिए आपको कैम्पियन बनाकर उसपर अपना बजट भी लगाना पड़ता है. याने आप उस ads पर डेली कितना इन्वेस्ट करने वाले है.
e.g. एक दिन के लिए एक कैम्पियन ads पर $25

गूगल keyword planner क्या है ? क्या इसके लिए भी पैसे लगते है ?


What इस PPC :
इसमें अकसर PPC का इस्तमाल होता है. याने Pay Per Click मतलब की एक ads पर क्लिक करना का एडवरटाइजर को कितना रूपए देना होगा.


गूगल एडवर्ड सन 2000 से शुरु हुआ है, और ये गूगल के एअर्निंग का सबसे बड़ा और इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है. इससे गूगल को काफी revenue generate होता है.

तो अब आप समज गए होंगे की google adword क्या है. Google AdWords पर advertising कैसे की जाती है.

इससे जुड़े आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हम कमेंट में पुछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

7 comments:

  1. Sir mera ek help kijiye. mai aaj new Videocon d2h buy kiya wo ab setup kaise karu??

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Mohibur,
      Aap YouTube par iske bare me search kar sakate hai, ya phir kisi technician ko bula le.

      Delete
  2. Sir mujhe help chahiye thi ki mene campagne tiyar krliya hai pese bhi per day ke hisab se daliye hai lekin ab good ko pay kese krna hai debit card se hum ise pay nahi kr sakte kya

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Vicky,
      Aapko waha par jo method di hai ussi se payment karani hogi.

      Delete
  3. Sir ek chij or google AdWords ki lagane ke liye hume kisi ki jrurat to nahi hai na hum ise khud bhi laga sakte hai ya nahi plzzz sir help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Vicky,
      Agar aapko puri details pata hai to kisi ki jarurat nahi hai, aap khud bhi ads create kar sakate hai. Aap Youtube par video dekh le agar aapko koi dikkat aati hai to.

      Delete