ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है

Online Form Kaise Bhara jata hai, किसी भी जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है. उसके लिए क्या क्या जरुरी डॉक्यूमेंट चाहिए होते है इसके बारे में हम चर्चा करेंगे.

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है

हर दिन नयी नयी सरकारी भर्तिया निकलती रहती है. लेकिन आज जितनी भी भर्तिया निकलती है उनके फॉर्म हमे ऑनलाइन ही भरने पड़ते है. लेकिन कई लोगो को इस में दिक्कते आती रहती है. की फॉर्म भरते वक़्त कोण से चीज़े जरुरी होती है. इसके लिए क्या Qualification चाहिए, कोण से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. तो आज इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी.


Online Form भरने के लिए क्या क्या जरुरी डॉक्यूमेंट लगते है?

आप कोई भी और कैसा भी फॉर्म क्यों न भर रहे हो आपको निचे दी गयी चीजों की जरुरत हमेशा पड़ेगी इसलिए इन चीजों को ध्यान में रखे.

1. स्कैन की गयी फोटो और signature (हस्ताक्षर) :
कोई भी फॉर्म भरना हो आपको इन २ चीजों की जरुरत हमेशा से रहती है. इलसिए आप अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो और अपनी sign (हस्ताक्षर) इन को स्कैन कर के उसकी सॉफ्ट कॉपी अपने साथ में रखे.
लेकीन अलग अलग फॉर्म के लिए इन की साइज़ अलग तय की गयी होती है. आप किस तरह का फॉर्म भर रहे है वहां पर आपको फोटो और sign की साइज़ दी गयी होती है उस हिसाब से हमे उसको बनाना पड़ता है.



2. अपना Resume:
Resume क्या होता है हम सबको पता है. आप अपना एक अच्छा सा रिज्यूम बना ले. जिसमे अपनी पूरी डिटेल्स ऐड कर ले.


3. अपने सभी जरुरी original Document :
अगर आप अपने घर से दूर है और वहा पर आप फॉर्म भरने वाले है तो आपको अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ में रखने जरुरी है. क्यों की कभी कभी हम फॉर्म भरते वक़्त वहां पर passing date, percentage इस तरह के सवाल भी पूछे जाते है तो उस वक़्त हमे इसकी जरूरत पड़ती है.

4. ईमेल:
सभी जगह ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त आपको ईमेल पुचा जाता है, इसलिए पहले से भी अपना ईमेल बना कर रख ले.


5. आधार कार्ड :
अब अभी ऑनलाइन फॉर्म पर हमे आधार कार्ड का नंबर भी पूछा जा रहा है. इसलिए आप अपना आधार कार्ड, या उसका नंबर हमेशा अपने साथ में रखे.

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे :

अगर आपके पास कंप्यूटर, इन्टरनेट है तो आप घर पर भी फॉर्म भर सकते है. उसके लिए निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.
1. सबसे पहले जिस फॉर्म के लिए अप्लाई करना है उसकी ऑफिसियल साईट पर चले जाए.

2. वहा पर अपना खाता/प्रोफाइल बना ले.

3. अपनी पूरी डिटेल्स भर ले, फोटो, sign अपलोड कर ले.


4. पेमेंट फी का भुकतान करे आप ऑनलाइन, ऑफलाइन किसी भी प्रकार से कर सकते है.

5. पेमेंट करने के बाद फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल ले.

बस आपका काम पूरा हो गया है, अब कुछ दिन के बाद आपको दिए हुए ईमेल, या मोबाइल नंबर पर हॉल टिकेट के बारे में बताया जाएगा. बाद में वही जाकर अपना hall ticket download कर ले.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

1. क्या ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है, क्या हम ऑफलाइन नहीं भर सकते?
- अब ज्यादा तर ऑनलाइन फॉर्म ही लिए जाते है. लेकिन कभी कभी ऑफलाइन भी लिए जाते है, लेकिन उसके लिए आपको उस advertisement को ठीक से पढ़ना होगा.


2. फॉर्म की फी कैसे भरे :
- आपको वही पर बताया गया होता की ही फी कैसे भरनी है याने ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन फी भरते समय आप नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड का इस्तमाल कर सकते है.

3. मेरे पास स्कैनर नहीं है तो मै कैसे फोटो स्कैन करू:
- अगर आपके पास कंप्यूटर स्कैनर नहीं है तो आप मोबाइल से भी फोटो को स्कैन कर सकते है.

4. क्या हम खुद फॉर्म भर सकते है ?
- हा अगर आपको नॉलेज है तो आप खुद भी फॉर्म भर सकते है.


अगर इसके अलवा भी online form कैसे भरते है, इसके बारे में आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

18 comments:

  1. Aap ek video banakar scaner+apply ka uplod kar dijie

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Ravi Raj,
      Ikse bare me jald hi video banayenge.

      Delete
  2. Address me jo locality hota Hai usme Kya bharna hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Zishan,
      Locality me aapke address jaisa hi hota hai yane geographic location. Agar ye filed compulsory nahi to blank chod de.

      Delete
  3. sir photo ka size kaise kam kare plss tell me

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Default Zindagi,
      Photoshop me file me jakar save for web kardo, isse photo ki size kam yo jayegi.

      Delete
  4. jo form bharana he usaki website kaise pata kare, please tell me.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @pramod,
      Aapko konsa form bharana hai bataye hum aapko uski website bata denge.

      Delete
  5. Form bharate samay errar aa jata h sir isake liye sumit karane se pahale save nahi kar sakate jise errar aane ke bad ek click sab wapas aa jaye siase dubara pura form nahi bharana pade

    ReplyDelete
  6. Sir atm card se pement kase karte hai

    ReplyDelete
  7. Google me apni photo bio video kaise upload kare

    ReplyDelete
  8. Mponline Ka form kese bhare Kabhi mere pass mponline Ka kiosk centre Nahin Hai.

    ReplyDelete
  9. @Jyoti Gupta,
    Login Karate Waqt Aap Nagrik Yane self login kar sakti hai.

    ReplyDelete
  10. sir mai ek dukan khola hu cyber cafe ka waha mai online koi bhi form apply krna chahta hu customers ke liye lekin sari websites kha se aayengi ya abhi kon si form bhari ja rhi hai ye hme kaise pta chalega kya hmlogo ke liye koi group hai ya koi prosonal website hai jha hme in sari chizo ka updates milta rhe plz sir reply

    ReplyDelete
  11. @Ji ha aapko Job updates se judi website ko daily check karana hoga. Job se related telegram channel join kariye. Aur Job updates site ko subscribe kariye.

    ReplyDelete