Paytm से करे Jio Prime का Recharge और पाए रु.30 Cashback

Paytm से Jio Prime का Recharge करने पर मिलेगा रु.30 Cashback मिलेगा, उसके लिए आपको आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है. Paytm पर promo code इस्तमाल करने पर आपको रिलायंस जिओ के रिचार्ज पर अच्छा खासा कैशबैक मिल जायेगा.
Paytm Promo code for reliance jio

हम सब जानते है की अब 1 अप्रैल से रिलायंस जिओ का रिचार्ज करवाना अनिवार्य है, नहीं तो हम रिलायंस का जो अभी का अनलिमिटेड प्लान है उसका मज़ा नहीं उठा पाएंगे. तो इसलिए 31 मार्च से पहले जिओ प्राइम मेम्बरशिप लेना जरुरी है, और हर महीने को हम रु.303 का रिचार्ज करना होगा.




हम सब जानते है की paytm अपने कैशबैक के लिए कितना पोपुलर है, तो paytm ने रिलायंस जिओ के रिचार्ज पर भी कैशबैक शुरू कर दिया है, तो चलिए जानते है.

Paytm से करे Jio Prime का Rs.303 Recharge और पाए रु.30 Cashback

स्टेप 1:
Paytm की वेबसाइट पर चले जाए या फिर paytm का आपके पास app है तो उसको ओपन करे और उसमे log in करे.


स्टेप 2:
अब आपका रिलायंस जिओ का नंबर डाले. फिर रिचार्ज अमाउंट में रु.303 डाले.

स्टेप 3:
नेक्स्ट स्टेप में आपको promo code में PAYTMJIO डाले. अब अपना रिचार्ज कम्पलीट कर ले.
रिचार्ज कम्पलीट करने के बाद आपको थोड़ी देर में रु.30 का कैशबैक आपके paytm अकाउंट में मिल जायेगा.
और उसी प्रकार अगर आप प्राइम मेम्बरशिप याने रु.99 का रिचार्ज paytm से कर रहे है तो फिर आप JIOPRIME प्रोमो कोड इस्तमाल करे जिससे आपको रु.10 का कैशबैक मिल जायेगा. 

रिचार्ज के बारे में terms और condition:

1. ये प्रोमो कोड आप सिर्फ 2 बार ही इस्तमाल कर सकते है.



2. इसके लिए आपको कम से कम रु.303 का रिचार्ज करना होगा इसके ज्यादा का भी कर सकते है.

3. प्रोमो कोड सेक्शन में आपको PAYTMJIO कोड अप्लाई करना होगा. नहीं तो आपको कैशबैक नहीं मिलेगा.

4. मार्च महीने में एक यूजर सिर्फ 2 बार ही ये प्रोमो कोड इस्तमाल कर सकते है.

5. ज्यादा से ज्यादा आपको रु.30 तक ही कैशबैक मिलेगा.




6. इस ऑफर के सभी राइट्स paytm का पास होंगे इसमें वो कभी भी बदलाव कर सकते है.

7. ये कोड सभी आल यूजर याने न्यू , ओल्ड paytm यूजर के लिए मौजूद है.

इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पुच सकते है. हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: