Wikipedia क्या है?

Wikipedia के बारे में काफी लोगो को पता नहीं है. की विकिपीडिया क्या है ? तो आज हम इसी को विस्तार से जानने वाले है की विकिपीडिया क्या है?

Wikipedia in Hindi

विकिपीडिया पर आज इतनी जानकरी मौजूद है की हम किसी भी चीज के बारे में जानकारी ले सकते है. लेकिन विकिपीडिया पर इतनी सारी जानकारी आई कहा से. विकिपीडिया को किसने बनाया इसको कोन कोन मेन्टेन करता है. इसके बारे में भी हम बात करेंगे.


Wikipedia क्या है?

विकिपीडिया इन्टरनेट पर उपलब्ध encyclopedia (विश्वकोश) है जिसे ऊनि लोगो ने लिखा है जो इसका इस्तमाल करते है. ये एक खास प्रकार की वेबसाइट है जिसपर हर कोई अपना अपना योगदान दे सकता है.
विकिपीडिया को विकी (wiki) भी कहा जाता है.



इसको बनाने में कई लोगो का योगदान है और इसपर १ घंटे में लाखो बदलाव, नए अपडेट, होते रहते है.
यह सभी बदलाव आर्टिकल हिस्ट्री में रिकॉर्ड होते है.

विकिपीडिया को बनाने में कई सारे लोगो का योगदान रहा है. जो को वक्ती किसी विषय में निपुण हो तो वो अपना नॉलेज यहाँ विकिपीडिया पर डाल सकता है.

विकिपीडिया पर कोन लिख सकता है ?

विकिपीडिया पर कोई भी इन्टरनेट इस्तमाल करने वाला वक्ती लिख सकता है.

आप विकिपीडिया का कोई भी पेज एडिट कर सकते है. अगर आपको किसी जानकारी में कोई बदलाव करना है तो कर सकते है और उसको अधिक बेहतर बना सकते है.


उधाहरण :
आप किसी भी आर्टिकल में स्पेल्लिंग, grammer सुधार सकते है, उसमे कंटेंट ऐड कर सकते है.
लेकिन किसी भी आर्टिकल को एडिट करने के लिए हमे उसका reference देना पड़ता है. ताकि वो जानकारी सही ये इसका पुकता सुबूत मिल सके.

आप कोई भी विकिपीडिया का आर्टिकल ओपन कर के देख सकते है आपको उसके निचे उससे जुड़े सभी reference देखने को मिलेंगे.



विकिपीडिया पर जो भी पोस्ट, आर्टिकल लिखते है उनको इसके बदले में पैसे नहीं मिलते है लेकिन उसके उपरांत भी विकिपीडिया पर आज लाखो आर्टिकल मौजूद है.

दुनिया के लोग अपना अपना नॉलेज अपनी अपनी भाषा में शेयर करते है.

अगर आपको इंग्लिश नहीं आती लेकिन आप अपनी भाषा याने हिंदी या अपनी राज्य भाषा में लिखना चाहते है तो भी लिख सकते है.

विकिपीडिया पर हम किसी भी भाषा में लिख सकते है.

इसलिए विकिपीडिया पर जितनी भी जानकारी है वो बिलकुल फ्री है, उसको कोई भी इस्तमाल कर सकता है क्यों की उसका कोई एक मालिक नहीं है या फिर ये जानकारी किसी एक वक्ती द्वारा नहीं लिखी गयी है.
आज की डेट 10-7-2017 को विकिपीडिया पर कुल 5,353,931 आर्टिकल है.

आप भी विकिपीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर जानकारी लिख सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. Achha huwa ki aap ne bata diya ke wikipedia asliyat mea kya h, thanks for sharing it.

    ReplyDelete