SBI New Rules 1 April ATM Withdrawal, Cash Deposit

SBI से 1 April 2017 से ATM cash withdrawal और Deposit, minimum amount के बारे में new rules बनाए है.

SBI new rules on ATM

अगर आपका भी अकाउंट किसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपको ये आर्टिकल जरुर पढ़ना होगा ताकि आपको फ्यूचर में आपको दिक्कत ना हो.
sbi ने एटीएम कॅश withdrawal, तथा अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रखना है उसके लिए अलग से ने रूल बनाए है एसा न करने पर हमे हमे एक्स्ट्रा फीस लगेगी.


SBI New Rules जो 1 April से लागु होंगे:

1. महीने में सिर्फ 3 ही बार डिपाजिट कर सकते है:

अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आपके लिए ये बुरी खबर है. सेविंग अकाउंट में सिर्फ एक महीने ने 3 बार ही डिपाजिट कर सकते है. अगर आपके 4 थी बार डिपाजिट करते है तो आपको रु.50 एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा.
याने 3 से अधिक बार deposit करने पर हर एक एक्स्ट्रा डिपाजिट के लिए हम से रु.50 शुल्क देना होगा.

2. ATM transaction पर देनी होगी फीस:

एटीएम के बारे में भी आपको अब आगे से ध्यान देना है.
अगर आप किसी स्टेट बैंक ग्रुप के एटीएम से पैसे निकालते है, आपको हर महीने में 5 transaction फ्री है. छटी बार पैसे निकालने पर आपको हर एक transaction पर रु. 10 का चार्ज लगेगा.


और अगर आप किसी और बैंक एटीएम से पैसे निकालते है तो एक महीने ने आपको सिर्फ 3 transaction फ्री है.
दुसरे बैंक एटीएम से 4 थी बार पैसे निकालने पर आपको हर एक transaction पर रु. 20 का चार्ज लगेगा

3. मिनिमम बैलेंस न रखने पर भी लगेगा चार्ज:

1 से अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रहेगा तो आपको इसका चार्ज देना होगा. यह नियम बैंक कहा पर है याने शहर, गाव में है इसी हिसाब से लगाया गया है.

अगर आपका खाता शहर की बैंक में है तो आपके अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रु.5000 रखना जरुरी है. अगर आप एसा नहीं करते है तो आपको रु.100 का चार्ज तथा सर्विस टैक्स लगेगा.
अलग अलग शहर, गाव, के लिए निचे मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना है.

Monthly Average Balance of Rs 5000 - branch in Metropolitan City
Monthly Average Balance of Rs 3000 - branch in urban area
Monthly Average Balance of Rs 2000 - branch in Semi- Urban area
Monthly Average Balance of Rs 1000 - branch in rural area

4. कैसे बचा जाए इस चार्ज से :

अगर आप इस चार्ज से बचाना चाहते है तो आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेन्टेन करे और एटीएम चार्ज से बचने के लिए आपको निचे दी गयी प्रोसीजर फॉलो करनी है.


अगर आप अपने अकाउंट में रु.25000 बैलेंस मेन्टेन करते है तो आप sbi के किसी भी एटीएम से कितनी भी बार पैसे निकाल सकते है.

और अगर आप 1 लाख रूपए बैलेंस मेन्टेन करते है तो आप किसी भी एटीएम से कितनी भी बार पैसे निकाल सकते है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

5. sms के लिए भी देना होगा चार्ज:

1 अप्रैल 2017 से हमे sms सर्विस के लिए हर तिन महीने के लिए रु.15 का चार्ज देना होगा.
तो अब आपको SBI ने जो New Rules बनाए है जो 1 April से ATM Cash Withdrawal, Cash Deposit पर लागु होंगे इसके बारे में पता लग गया है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. Useful jankari aapne share kiya sir happy holi sir aapko

    ReplyDelete
  2. happy holi sir
    importent post ke liye thanks

    ReplyDelete