Unknown
नंबर का पता लगाने के लिए हम गूगल प्ले स्टोर से कई सरे अप्प का इस्तमाल करते है,
जिसमे से सबसे पोपुलर वाला है, ट्रू कॉलर.
ट्रू
कॉलर एक एसा एप्लीकेशन जिसकी मदद से हम किसी भी अननोन नंबर का पता लगा सकते है.
कभी
कभी हमारे मोबाइल पर कई सारे बेनामी नंबर से कॉल आते है, जो हमारे मोबाइल नंबर में
सेव नहीं होते है.
लेकिन एसे में अगर आपके पास ट्रू कॉलर है तो वो आपको उस वक्ती
का सही नाम दिखा देता है.
ट्रू कॉलर से हम क्या कर सकते है ?
इससे
किसी भी नंबर की डिटेल्स पता कर सकते है.
किसी
भी नंबर को ब्लाक कर सकते है.
स्पैम
नंबर की रिपोर्ट कर सकते है.
जब आप
अपने मोबाइल में इसको इनस्टॉल कर लेते है , तब आपके मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट
सेव है और जिन भी नाम से सेव है उसकी बैकअप ट्रू कॉलर अपने सर्वर पर अपलोड कर देता
है.
मान
लीजिए आपके मोबाइल में 300 कांटेक्ट है तो उनको ट्रू कॉलर उसके सर्वर पर सेव कर
देता है.
लेकिन
इसका नुकसान ये है की कोई भी किसी के भी नंबर की डिटेल्स चेक कर सकता है.
अगर
आपके एंड्राइड मोबाइल में भी ट्रू कॉलर एप्लीकेशन इनस्टॉल है तो आपको पता होना
चाहिए, की ट्रू कॉलर से अपना मोबाइल नंबर और नाम कैसे हटाया जाता है.
True caller से नाम, और नंबर कैसे हटाए :
अगर आप
अपनी प्राइवेसी को अहमियत देते है और अपनी डिटेल्स को ट्रू कॉलर से हटाना चाहते है
तो निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.
उससे
पहले अगर आपके पास ट्रू कॉलर का एंड्राइड अप्प मोबाइल में इनस्टॉल है तो पहले उसको
आपको deactivate करना होगा.
1.
ट्रू कॉलर मोबाइल अप्प को ओपन करे. उसके बाद उस एप्लीकेशन की सेटिंग को ओपन करे.
2.
सेटिंग में जाने के बाद निचे about पर क्लिक करे.
3. अब
सबसे निचे आपको डीएक्टिवेट अकाउंट का आप्शन शो होगा. उसपे क्लिक करे.
4.
आपको एक बार कन्फर्मेशन पूछा जायेगा उसको yes कर दे.
अप आपको अपने मोबाइल से ट्रू कॉलर अप्प को uninstall कर दे.
उसके
बाद www.truecaller.com/unlist इस लिंक को ओपन करे. आपके सामने ट्रू कॉलर की वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
अब निचे
आपको अपना नंबर डालना है जिसकी डिटेल आपको हटानी है नंबर से पहले अपन कंट्री कोड
भी डालना है.
जैसे +91
निचे
captcha कोड को सोल्व करे और unlist phone number पे क्लिक करे.
एक बार
फिर पॉप उप खुल जाएगी कन्फर्मेशन के लिए पूछा जायेंगा unlist phone number पर
क्लिक करे.
आपका
मोबाइल नंबर 24 hours में ट्रू कॉलर से हटाया जाएगा.
पोस्ट
से सम्बंदित किसी भी जानकारी के लिए कमेंट कर सकते है.
0 Comments: