Google Map Me Apne Ghar,Business Ka Address Kaise Add Kare


Google Map me apne ghar ka address kaise add kare, google map maker में हम अपने business, shop (दुकान) का भी address add कर सकते है.

Google Map Me Apne Ghar ka Address Kasie add kare

हमे जब कभी नई जगह का address, location पता करना होता है, हम google और google map की मदद लेते है. आपने भी कई बार अपना घर, दुकान, गाव google map में देखा होगा. लेकिन कई बार एसा हो जाता है, की कुछ जगह का एड्रेस गूगल मैप पर दिखाई नहीं देता है.

क्या कभी आपने अपने घर का address गूगल map सर्च किया है? किया होगा और वो आपको मिला तो ठीक है, लेकिन अगर आपको अपने घर का एड्रेस मैप पर नहीं मिला. और अब आप चाहते है की अपने घर, बिज़नस का एड्रेस आपको गूगल मैप पर जोड़ना है तो ये काम आप कैसे करेंगे. तो उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है.

Google Map में अपने घर या फिर Business का Address कैसे Add Kare

एक बात ध्यान में रखे की गूगल पर हम गलत address, location नहीं ऐड कर सकते. जब भी आप कोई नयी लोकेशन गूगल मैप में जोड़ोगे तो गूगल उसको review करेगा, चेक करेगा की सच में वो जगह है या नहीं.



स्टेप 1:
सबसे पहले https://maps.google.co.in/ को अपने ब्राउज़र में ओपन कर ले.



स्टेप 2:
अब लेफ्ट साइड में मेनू पर क्लिक करे.

Menu


स्टेप 3:
फिर निचे आप्शन में से Add a missing Place पर क्लिक करे.
Add a missing place


स्टेप 4:
अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. पहले आपको google map पर जो location का cursor है, उसको उस जगह पर लाना है, जिस location को हम map में ऐड करना चाहते है. उसके लिए आप चाहो तो satellite view का इस्तमाल कर सकते है.

Cursor se location add kare


अब उस फॉर्म में हम कुछ इस तरह इनफार्मेशन फिल करनी है.
Fill form


Name: यहाँ पर जगह का नाम डाले.
जैसे : D.M.V school
Address: यहाँ उस जगह का पूरा पता डाले.
जैसे :
Ltr-Kallam Highway, Pune, Maharashtra 41100
Category: यहाँ केटेगरी सेलेक्ट करे जैसे School, petrol pump, temple, ATM
Primary Phone Number: अगर आप अपने बिज़नस का एड्रेस ऐड कर रहे है तो अपने ऑफिस का फ़ोन नंबर यहाँ दे सकते है.
Website: अगर आपके बिज़नस, स्कूल, की वेबसाइट है तो उसका एड्रेस यहाँ दे सकते है.
अब submit पर क्लिक कर दे.

स्टेप 5:
सबमिट करने के बाद गूगल उस location को रिव्यु करेंगा और वो लोकेशन सही है तो गूगल मैप में उसको ऐड कर देगा.

Google map में क्या क्या add कर सकते है ?

गूगल मैप में हम कोई भी लोकेशन ऐड कर सकते है, और उसको केटेगरी कुछ इस प्रकार की होगी.


1. Home Address
2. Restaurant
3. School
4. Business
5. Shopping center
6. Temple
7. Shop
8. Hospital
9. Bank
10. ATM
11. Hotel
12. Cinema
13.  Office

तो इस प्रकार हम Google Map में अपने घर या फिर Business का Address कैसे Add कर सकते है.
पोस्ट से सम्बंदित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: