Android Mobile में Radiation Level जिसको SAR कहा जाता है वो कैसे पता करते है.
हम
सबको पता है की मोबाइल इस्तमाल करना जितना फायदेमंद है उतना ही हमारे शरीर के लिए
हानिकारक भी है. Mobile फ़ोन से रेडिएशन निकलता है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक
होता है.
Mobile रेडिएशन क्या होता है ?
जब हम
अपने mobile पर कॉल करते है या रिसीव करते है तो हमारे फ़ोन से कुछ किरणे निकलती है
जिसको radiation कहा जाता है. ये ना तो हमे दिखाई
देती है और ना महसूस होती है.
मोबाइल
फ़ोन calling के लिए radio frequency का प्रयोग करते है जिसके कारण मोबाइल से radiation पैदा होता है. और यही radiation
हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है.
लेकिन
हर एक मोबाइल से radiation पैदा
होता है. तो हम इस radiation लेवल को कैसे पता कर सकते है
इसके बारे में जानते है.
कितना radiation सेफ है :
हमारे
मोबाइल से radiation निकलता है, ये तो
हम जानते है, लेकिन radiation कितने लेवल तक सेफ है.
What
is SAR:
SAR याने Specific Absorption Rate होता है. याने हमारी
body tissue कितना radiation absorbe कर सकती है, इसको SAR
कहा जाता है.
और
maximum SAR Rate 1.6 W/Kg इतना
सेफ है और अगर आपका मोबाइल इससे ज्यादा SAR दिखाता है तो फिर वो मोबाइल बहुत
हानिकारक है. उस मोबाइल से बहुत ज्यादा radiation निकलता है.
Also
Read:
मोबाइल radiation लेवल कैसे चेक करे :
मोबाइल
में radiation लेवल चेक करने की बहुत ही आसान
मेथड है.
स्टेप
1:
अपने
मोबाइल से *#07# dial करे.
स्टेप
2:
आपके
मोबाइल में अब SAR rate शो होगा.
अगर
आपके मोबाइल की SAR value 1.6 W/Kg है या
इससे कम है तो ये अच्छी बात है, आपको घबराने की कोई जरुरत नही है.
लेकिन
अगर आपके मोबाइल में SAR Rate 1.6 W/Kg
ऊपर है तो फिर आपको अपना जल्द से जल्द चेंज करावा लेना चाहिए.
ऊपर
दिया USSD कोड सभी मोबाइल में वर्क करता है चाहे वो सिंपल keypad वाला मोबाइल हो
या फिर स्मार्ट फ़ोन.
तो इस
प्रकार हम अपने मोबाइल में radiation
लेवल को चेक कर सकते है.
Nokia 5 main max sar 0.743 w/kg in 10g tIssue mass aur..... Max SAR India 1.55 w/kg in 1g tissue mass ka kya matlab hai
ReplyDelete