Premium Domain Name क्या होता है, डोमेन नाम के बारे में तो हम सब जानते है. अगर आप एक ब्लॉगर, डेवलपर, वेब डिज़ाइनर है तो डोमेन से आप परिचित है.
हम
अपने ब्लॉग, वेबसाइट के लिए domain register &
purchase करते है. इसके लिए हम godaddy,
big rock जैसी domain name register साईट का इस्तमाल करते है. जहा से हम अपना
मनपसंद डोमेन purchase करते है.
लेकिन
जब हम कोई डोमेन सर्च करते है तब आपने कभी नोटिस किया है, की साईट में और भी डोमेन
का suggest करती है. उस लिस्ट में आपको Premium Domain भी देखने को मिलता है, क्या आप इसके बारे में जानते है.
प्रीमियम डोमेन की प्राइस बहुत हाई होती है एसा क्यों? तो आज इसी विषय पर बात करने
वाले है.
What is Premium Domain Name?
Premium domain
एक एसा डोमेन होता है, जो आलरेडी रजिस्टर होता है. लेकिन वो सेल के लिए
मौजूद होता है. लेकिन ये डोमेन प्रीमियम प्राइस में ही होता है.
Premium domain
की price बहुत हाई होती है. जैसे एक डोमेन की
कीमत Rs.35,000 Or Rs.45,000.
इसकी
कीमत क्वालिटी और बहुत से फैक्टर पर निर्भर होती है. अगर आप godaddy पर जाकर डोमेन
सर्च करे निचे आपको प्रीमियम डोमेन और उसकी प्राइस भी दिखाई देगी.
निचे
आप इमेज में देखे की Premium domain price : 4 Lakh 50 thousand है.
Image Source: godaddy.com
OMG एक
डोमेन की प्राइस इतनी क्यों है? तो चलिए देखते की इनकी प्राइस इतनी ज्यादा क्यों
होती है.
Why Premium Domain Price is high:
इनकी
प्राइस इसलिए हाई होती है क्यों की इन डोमेन में एसे कुछ keywords होते है जीनके वर्ल्ड वाइड सर्च बहुत ज्यादा होते है. ये
बहुत शोर्ट, याद रखने में आसान होते है.
keyword
की वजह से सिर्फ डोमेन नाम से ही हम सर्च इंजन से कई ट्रैफिक मिल जाती है. इसलिए
लोग अपने बिज़नस को जल्द रैंक करने के लिए प्रीमियम डोमेन buy करते है.
Importance of Premium Domain:
1. Traffic:
जैसे
ऊपर बताया की इसमें कुछ एसे कीवर्ड होते है जिससे हमे पर डे thousand ऑफ़ विजिटर
मिलते है.
2. Improve Search Ranking:
प्रीमियम
डोमेन की वजह से सर्च इंजन में हम हाई रैंक मिलने में मदद होती है.
3. Make Your
Brand:
इन्टरनेट
पर अपना ब्रांड बनाने के लिए मदद मिलती है.
4. Short
& Simple to understand:
प्रीमियम
डोमेन शोर्ट और सिंपल होता है जिससे इसको याद रखने में आसनी होती है.
अगर
आपकी भी कोई कंपनी है तो आप भी उसके लिए Premium
domain buy कर सकते है. इसमें हमे टॉप
लेवल domain याने .com के साथ मिल जाता है. लेकिन अगर आप other extension जैसे .org, .net etc. की भी मांग कर सकते है.
तो अब
आप समज गए होंगे की प्रीमियम डोमेन क्या होता है. और क्यों इसकी प्राइस हाई होती
है.
0 Comments: