SMTP क्या है? Simple Mail Transfer Protocol


SMTP क्या है? SMTP याने सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल .कई बार इन्टरनेट इस्तमाल करने वाले लोगो से सुना होगा या कही पढ़ा होगा.

SMTP क्या है

आज इन्टरनेट का इस्तमाल हर कोई करता है. और हम मेल के द्वारा फाइल, मेसेज सेंड करते है. तो क्या कभी आपने सोचा है की मेल वर्क कैसे करता है.

हम सभी सिर्फ जीमेल का इस्तमाल करना जानते है, लेकिन इसमें कोन सा प्रोटोकॉल इस्तमाल होता है. ए काम कैसे करता है, इसके बारे में हम जानते है.

Simple Mail Transfer Protocol:

सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल वो प्रोटोकॉल है, जो मेल में इस्तमाल होता है. इ-मेल के लिए कुछ प्रोटोकॉल बनाए गए है.
इन प्रोटोकॉल की मदद से ही हमारा मेल एक क्लाइंट से दुसरे क्लाइंट तक पहुच जाता है. ईमेल में POP, SMTP, और IMAP ये तीन प्रोटोकॉल का इस्तमाल होता है.

सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल:
ए एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है, जिसकी हेल्प से हम इन्टरनेट के माध्मम से efficiently & reliably ईमेल सेंड कर सकते है.

SMTP काम कैसे करता है :

जब हम किसी को मेल भेजते है तब हमारा कंप्यूटर email server से कनेक्ट हो जाता है. सर्वर एक सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर होता है जो स्पेसिफिक सर्विस को मैनेज करने के काम करता है.
ईमेल सर्वर ईमेल भेजने का काम सेंड करता है, जो SMTP के जरिए किया जाता है. एक smtp सर्वर दुसरे smtp सर्वर को मेल सेंड करता है.

SMTP के Key पॉइंट्स:

SMTP एप्लीकेशन लेवल का प्रोटोकॉल है.
सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल कनेक्शन ओरिएंटेड प्रोटोकॉल भी है.
SMTP मेल सर्वर के बिच मेसेज एक्सचेंज करने का काम TCP/IP प्रोटोकॉल की मदद से करता है.
अगर रिसीवर को किसी कारण से मेल डिलीवर नहीं होता है तो सेन्डर को इसकी नोटिफाई करने का काम भी SMTP का ही होता है.

पोस्ट अच्छी लगे तो फेसबुक पर जरुर शेयर करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: