MBA course information in Hindi. एम.बी.ए. (MBA) क्या होता है- MBA Kya Hota Hai? एम.बी.ए. MBA यानि मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन Master Of Business Administration.
MBA Course क्या है?
एम.बी.ए.
मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन जो 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. Mba को
प्रोफेशनल कोर्स के रूप में देखा जाता है.
ग्रेजुएशन
के बाद जो लोग अपना करियर मैनेजमेंट, finanace या बिज़नस में बनाना चाहते है उनके
लिए mba एक अच्छा आप्शन है.
जो लोग
आगे चल के अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है,उनके लिए mba एक अच्छा कोर्स माना
जाता है.
एम.बी.ए.
में फुल टाइम एम.बी.ए., एग्जीक्यूटिव, पार्ट टाइम और डिस्टेंस एम.बी.ए. इस प्रकार
में कर सकते है.
MBA क्राइटेरिया:
कोई भी
ग्रेजुएट स्टूडेंट जो recognized यूनिवर्सिटी से 50% मार्क्स से पास होना जरुरी
है.
ग्रेजुएशन
किसी भी स्ट्रीम(आर्ट, कॉमर्स, साइंस) से हो कोई दिक्कत नहीं.
साथ ही
एंट्रेंस एग्जाम जो कॉलेज वाइज, स्टेट वाइज अगल अलग होती है. वो देनी जरूरी है.
कुछ
कॉम्मन
एंट्रेंस एग्जाम :
CAT
JMAT
GMAT
JEMAT
AMITY
IGNOU
MAH CET
स्पेशलाइजेशन
इन Mba Courses
Finance
Marketing
Accounting
Hotel
Management
Hospitality
Health Care
Logistic
Business
Economics
Fashion
Designing
Operation
Human
Resources
IT
Hospital
Administration
Risk
Management
Insurance
Top 5 MBA Colleges in India
Indian
Institute of Management Ahmedabad
Indian
Institute of Management Calcutta
Indian
Institute of Management Indore
Indian
Institute of Management Kozhikode
Indian
Institute of Management Lucknow
अगर
आपको टॉप कॉलेज देखने है तो गूगल पर टॉप MBA कॉलेज इन (आपका शहर का नाम ) डालके
सर्च करे. आपके अपने एरिया के टॉप कॉलेज मिल जाएंगे.
MBA के बाद क्या करे:
MBA
पूरा करने के बाद स्टूडेंट Ph.D कर
सकते है. इंडिया में या फिर फॉरेन में Ph.D के लिए try कर सकते
है.
मल्टीनेशनल
कंपनी में जॉब मौजूद है.
बैंकिंग
सेक्टर में भी MBA वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते है.
आईटी
में भी अच्छी खासे जॉब के अवसर है.
MBA से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या
MBA हिंदी में मौजूद है ?
बहुत
से लोग इस सवाल को पुचते है की क्या ये कोर्स हिंदी में मौजूद है. लेकिन ये एक प्रोफेशनल
कोर्स है जो सिर्फ इंग्लिश में मौजूद है.
मेरा
ग्रेजुएशन बी.ए. से हुआ है क्या मै एम्.बी.ए.कर सकता हु?
हा कर
सकते है.
एम्.बी.ए.
कितने साल का कोर्स है ?
2 साल
का और 4 सेमिस्टर का कोर्स है.
इसके
अलावा कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछ सकते है.
0 Comments: