Android मोबाइल में जो ज्यादातर app है वो इन्टरनेट पर निर्भर है. जब भी हम इन्टरनेट
शुरू करते है, उसमे से ज्यादा data तो इन app को ही लगता है.
आज के इस
इन्टरनेट की दुनिया में सभी के पास Android मोबाइल है और उसमे हम इन्टरनेट का use करते है, लेकिन इन्टरनेट data pack
तिने महंगे हो गए है की पूछिए मत.
तो हमारा जो
डाटा है उसके बड़ी सावधानी से use करना पड़ता है. हम तो एसा चाहते है की हमारा डाटा
फिसुल में खर्च न हो.
अगर आपके पास
wifi का कनेक्शन है तो कोई दिक्कत नहीं, या फिर आपके पास unlimited data pack होना
जरुरी है.
Android यूजर की तो सबसे बड़ी दिक्कत यही है की डाटा pack होता है. २००-500 MB का और
उसमे से 150-२०० MB तो background app को ही खर्च हो जाता है. और साथ में हमारी Android battery भी इसकी वजह से जल्दी खत्म हो जाती है.
तो इस
प्रॉब्लम से आप भी परेशान है तो इस पोस्ट को रीड करे और अपनी इस प्रॉब्लम को solve
कर ले.
Google ने JellyBean ४.० में एक न्यू feature लांच किया है, जिसकी मदद से हम background data को बंद कर सकते है. और Android के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में ये feature आपको देखने को मिलेगा.
सभी Apps का Background Data कैसे Off करे:
Step 1:
पहले आप अपने
एंड्राइड मोबाइल के setting में चले जाए.
Step 2:
अब data
usage पर क्लिक करे.
Step 3:
साइड में जो थ्री
डॉट्स है उसपर क्लिक करे. restrict background data पर क्लिक करे और उसे ok करे.
अब जो भी app
आपका background data use करते थे अब इसके बाद वो use नहीं कर सकते.
Internet Data की बचत करने के लिए other Tips:
आप निचे दी
गयी टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका इन्टरनेट डाटा की बचत हो जाएगी.
१. whatsapp
पर media auto download को ऑफ करे:
जब भी हम इन्टरनेट
स्टार्ट करते है, तब हमारा whatsapp भी शुरू हो जाता है. अगर आप 2G इन्टरनेट use
करते है तो आपको media auto download को बंद करे. ताकि जो automatic images,
वीडियोस, डाउनलोड होते है वो बंद हो जाएंगे.
इसे on करने के लिए आपको whatsapp की setting में चले
जाये. और वहां से इसको on करे.
2. Apps
Updates के लिए wifi का उपयोग करे:
अगर आप अपनी
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को update करना चाहते है, या फिर किसी apps को update
करना चाहते है तो आप wifi का उपयोग करे.
क्यों की जो update होते है वो साइज़ में heavy और ज्यादा Mb वाले होते है. इसलिए अपने रेगुलर इन्टरनेट का use न करते हुए wifi का use करे.
अगर आप लार्ज
फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए भी आप wifi का ही use करे.
तो आप इन दिए
गए स्टेप्स को अगर फॉलो करते है तो आपका इन्टरनेट का डाटा की बचत जरुर होगी.
तो अब आपकी बारी
है, इन टिप्स को फॉलो करके बताये की आपके डाटा की बचत हुई है या नहीं.
एंड्राइड
मोबाइल से रिलेटेड हमारी और भी पोस्ट आप यहाँ से रीड कर सकते है.
0 Comments: