बिजली योजना “सौभाग्य” Power For All होगी 25 सितम्बर से शुरू

बिजली योजना Power for All जिसका नाम होगा सौभाग्य जो 25 सितम्बर से शुरू होने जा रही है. देश को बदलने के लिए सरकार कई नई नई योजनाए लाती है.

बिजली योजना “सौभाग्य” Power For All

क्या है पॉवर फॉर आल योजना? “सौभाग्य” क्या है? चलिए जानते है.

आने वाली 25 सितम्बर को नरेन्द्र मोदी जी पॉवर फॉर आल योजना शुरू करने जा रहे है. देश के हर एक घर में 24 घंटे बिजली हो, इसलिए ये योजना शुरू की जा रही है.

केंद्र मंत्री आर.के.सिंह ने बताया की ये योजना 25 सितम्बर से शुरू की जा रही है. इस योजना का प्रमुख हेतु है की हर घर में बिजली 24*7 hour हो.

गाव गाव हो बिजली :

देश में आज भी कई एसे गाव है, जहा पर बिजली पहुच नहीं पाई है. देश के विकास में बिजली का कितना महत्र्व है, ये हम सब जानते है.
इसलिए इस योजना के अंतर्गत सभी गावो को बिजली मिले इस प्रकार का लक्ष्य सरकार का है. 2019 तक सभी गाव में बिजली हो एसा लक्ष्य है.

केंद्र सरकार ने इस बारे में राज्य सरकार से बात की है. और इसके लिए फण्ड भी दिया जाएगा.
इस योजना का नाम “सौभाग्य” रखा जा सकता है, एसा कहा जा रहा है.

इस योजना के अंतर्गत बिजली के वायर, मीटर पर अच्छी छुट दी जाएगी. ताकि हर कई नया कनेक्शन ले पाए.
तो इसके बारे में और आने वाले अपडेट हम आपको देते रहेगे. इसकी पूरी डिटेल्स भी हम आपको आने वाले पोस्ट में बताएँगे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: