Apple Iphone 8, Iphone X, iphone 8 Plus Event हाल ही में हुआ जिसमे इसके फीचर और प्राइस के बारे में बताया गया.
एप्पल
ने Iphone 8, Iphone X, iphone 8
Plus इनको लांच कर दिया है. Iphone X की कीमत कूल $999 रखी गइ है जो हमारे इंडियन करेंसी
में 65 हजार होती है.
Iphone 8 में 64GB की कीमत $699 डॉलर है, तो वही iphone 8
Plus की कीमत $799 है.
Iphone 8, Iphone X Features
Iphone 8, Iphone X ये हमे सिल्वर, स्प्रेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में मिलेगा. Iphone 8 का डिस्प्ले 4.70 इंच का है. जिसमे हमे रियर कैमरा 12
मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सेल का मिलेगा.
Iphone X में 12 मेगापिक्सेल को दो रियर कैमरा दिए गए है. साथ ही वायरलेस charging की
फैसिलिटी भी दी गयी है.
iphone
x में होम बटन नहीं दिया है, इसके अलावा इन्फ्रारेड कैमरा दिया गया है, जो यूजर का
फेस डिटेक्ट करेगा.
Iphone X याने इसको ऑयफ़ोन दस कहा जाता है. क्यों की iphone की सीरीज का ये अलगा वर्शन
है.
Iphone 8 Plus फीचर:
Iphone 8 + का डिस्प्ले 5.50 इंच का है. फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सेल और रियर कैमरा 12
मेगापिक्सेल का है. iphone 8 Plus में
ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वाटर और डस्ट रेजिस्तंत है.
कब
मिलेगा ?
Iphone 8, Iphone 8+ सितम्बर से शिपिंग किए जाएंगे. Iphone X की प्री आर्डर 27 अक्टूबर से शुरी होगी और शिपिंग 3 नवम्बर
से.
भारत
में इसके रिलीज़ की डेट फिलहाल तो पता नहीं है, लेकिन जैसे ही डेट पता चल जाएगी
यहाँ पर अपडेट की जाएगी.
0 Comments: