Iphone 8, Iphone X Features, Price In Hindi


Apple Iphone 8, Iphone X, iphone 8 Plus Event हाल ही में हुआ जिसमे इसके फीचर और प्राइस के बारे में बताया गया.

Iphone 8, Iphone X Features, Price

एप्पल ने Iphone 8, Iphone X, iphone 8 Plus इनको लांच कर दिया है. Iphone X की कीमत कूल $999 रखी गइ है जो हमारे इंडियन करेंसी में 65 हजार होती है.
Iphone 8 में 64GB की कीमत $699 डॉलर है, तो वही iphone 8 Plus की कीमत $799 है.

Iphone 8, Iphone X Features

Iphone 8, Iphone X ये हमे सिल्वर, स्प्रेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में मिलेगा. Iphone 8 का डिस्प्ले 4.70 इंच का है. जिसमे हमे रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सेल का मिलेगा.

Iphone X में 12 मेगापिक्सेल को दो रियर कैमरा दिए गए है. साथ ही वायरलेस charging की फैसिलिटी भी दी गयी है.

iphone x में होम बटन नहीं दिया है, इसके अलावा इन्फ्रारेड कैमरा दिया गया है, जो यूजर का फेस डिटेक्ट करेगा.
Iphone X याने इसको ऑयफ़ोन दस कहा जाता है. क्यों की iphone की सीरीज का ये अलगा वर्शन है.

Iphone 8 Plus फीचर:
Iphone 8 + का डिस्प्ले 5.50 इंच का है. फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सेल और रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है. iphone 8 Plus में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वाटर और डस्ट रेजिस्तंत है.

कब मिलेगा ?

Iphone 8, Iphone 8+ सितम्बर से शिपिंग किए जाएंगे. Iphone X की प्री आर्डर 27 अक्टूबर से शुरी होगी और शिपिंग 3 नवम्बर से.
भारत में इसके रिलीज़ की डेट फिलहाल तो पता नहीं है, लेकिन जैसे ही डेट पता चल जाएगी यहाँ पर अपडेट की जाएगी.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: