क्या आपने फेसबुक पर पर पोक का आप्शन देखा? अगर देखा है तो शायद आपको Facebook Poke Meaning पता नहीं होगा.
फेसबुक
समय समय पर अपने फीचर में बदलाव करता रहता है. फेसबुक पर एक नया फीचर आया है,
जिसका नाम है पोक.
Facebook Poke Meaning In Hindi:
वैसे
तो पोक का हिंदी में मतलब होता है प्रहार. लेकिन फेसबुक पर एसा मतलब नहीं ले सकते.
Poke meaning
in Hindi
Poke ka
Matlab Hota hai Kisi Ko Ukasana
फेसबुक
पोक क्यों दिया गया है?
·
अगर हम फेसबुक
पर किसी को पोक करते है तो उस वक्ती का ध्यान हमारी तरफ आकर्षित कर सकते है.
·
अगर कोई आपका
दोस्त नहीं है तो और आप किसी को पोक करते है और आपको पोक करता है तो आप उसकी प्रोफाइल
देख सकते है.
फेसबुक पर हम इसलिए पोक करते है ताकि उसका अटेंशन हमारी तरह
हो जाये.
जिसको हम पोक करते है वो हमारा फ्रेंड भी नहीं है तो भी वो
हमारी timeline के फोटो, विडियो देख सकता है.
क्या आप फेसबुक पर किसी को पोक करना चाहते है ?
अगर आपक किसी को फेसबुक पर पोक करना चाहते है तो चलिए हम
आपको इसके बारे में बता देते है.
स्टेप 1:
जिसको पोक करना चाहते है उसकी प्रोफाइल को ओपन करे.
स्टेप 2:
अब message box के साइड में जो तीन डॉट्स दिए है उसपर क्लिक
करे.
स्टेप 3:
अब आपको निचे पोक का आप्शन दिखाई देगा. पोक आप्शन पर क्लिक
करते है फेसबुक कन्फर्मेशन पूछेगा, कन्फर्म करने पर पोक का Nonfiction आपके दोस्त को मिल जायेगा.
0 Comments: