Mobile Se Deleted Photo Kaise Recover Kare, Delete Photo Wapis Kaise Paye. हेल्लो
दोस्तों, अगर आपका मोबाइल से आपके इम्पोर्टेन्ट फोटो, इमेज डिलीट हो गयी है, तो
कोई बात नहीं आज हम आपको बताएंगे की डिलीट हुए फोटो, इमेज को कैसे वापस ला सकते
है.

कई बार
हमारे मोबाइल से हमारे इम्पोर्टेन्ट इमेज डिलीट हो जाती है, या हमारे मोबाइल में
जो मेमोरी कार्ड होता है वो फॉर्मेट हो जाता है.
इससे
पहले मैंने आपको बताया था की मोबाइल, कंप्यूटर से डिलीट हुआ डाटा कैसे रिकवर किया
जाता है. उस डाटा में चाहे आपके songs, pdf files, videos इन सब को रिकवर
किया जा सकता है. उसके लिए आप ये पोस्ट पढ़ ले जिससे आप अपना पूरा डाटा वापिस पा सकते है.
लेकिन
अगर आप सिर्फ इमेज को रिकवर करना चाहते है, तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
Mobile से Delete हुए Photos को Recover करने का तरीका:
गूगल
प्ले स्टोर हमे काफी रिकवरी एप्लीकेशन हमे मिल जाते है, लेकिन इन में से कई
एप्लीकेशन पेड होते है, और जो फ्री वाले होते है, वो ठीक से वर्क नहीं करते है, या
तो इसमें कई ads होती है, लेकिन Restore Image एप्लीकेशन बहुत अच्छा और फ्री सॉफ्टवेर
है.
Restore
Image (Supar easy) Features :
1.
बिलकुल फ्री है.
2. सभी
इमेज, फोटो रिकवर कर सकते है.
3.
मोबाइल रूट करने के कोई जरुरत नहीं है.
4.
इंटरनल स्टोरेज और SD कार्ड दोनों में से इमेज रिकवर कर सकते है.
5.
प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4 स्टार है. याने ये काफी पोपुलर है.
6.
.JPG, .PNG फॉर्मेट के फोटो को वापिस पा सकते है.
स्टेप
1:
गूगल प्ले
स्टोर पर Restore Image (Supar easy) एप्लीकेशन सर्च करे और मोबाइल में इनस्टॉल कर
ले.
स्टेप
2:
अब
एप्लीकेशन को ओपन कर ले.
स्टेप
3:
उसके
बाद search the image you want to restore इस आप्शन पर क्लिक करे. जिससे आपके जो भी फोटो डिलीट हुए है, वो स्कैन
होने शुरू हो जाएंगे.

स्टेप
4:
अब
थोड़ी देर तक रुक जाइए जितनी भी इमेज आपके मोबाइल से डिलीट हुए है वो स्कैन होंगे.
सारी डिलीट हुई इमेज आपके सामने होगी, अब जो इमेज आप वापिस लाना चाहते है, उसको एक
एक कर के सेलेक्ट करे.
और
रिस्टोर पर क्लिक कर दे.

इस तरह
हम अपने डिलीट हुई इमेज, फोटो को वापिस ला सकते है. अब आपको अपने फोटो डिलीट होने
पर चिंता करने के कोई जरुरत नहीं है, जब भी आपके फोटो डिलीट हो जाएंगे ऊपर दी हुए
स्टेप को फिर से फॉलो करे.
आपको
ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए. और हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा
फेसबुक पेज लाइक करे.
हमारे
एंड्राइड मोबाइल से संबंधित दूसरी पोस्ट
भी आप यहाँ से पढ़ सकते है.
0 Comments: