मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस-India Me Mobile Number Kaise Trace Kare


मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैक, मोबाइल नंबर की सही लोकेशन, किसी की मोबाइल लोकेशन कैसे देखे?
आज कल हमें कही से भी unknown नंबर से हम कॉल आते रहते है.  या फिर कोई हमे मिस्ड कॉल देखर परेशान करता रहता है.

मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैक

लेकिन क्या आप जानते है की Online website की मदद से Mobile number trace कर सकते है. इन वेबसाइट की मदद से हम कॉल करने वाली की लोकेशन , सिटी पता कर सकते है, जहा से वो हमे कॉल कर रहा है.

कई बार हमे अननोन नंबर से फ़ोन आता है, मेसेज आता है, लेकिन जब हम दोबारा उसको कॉल करते है तो वो फ़ोन नहीं उठाता. या हमे सिर्फ मिस्ड कॉल देकर परेशान करता रहता है. कई बार हमारे दोस्त भी नए मोबाइल नंबर से हमारे साथ मजाक करते है.

लेकिन कुछ वेबसाइट की मदद से हम मोबाइल नंबर की सही लोकेशन पता कर सकते है. जिससे हम अनुमान लगा सकते है की किस ने कॉल किया होगा.

Mobile Number Tracing Website:

वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट है जो मोबाइल की सही लोकेशन पता करने का दावा करती है. लेकिन इन में से सबसे 2 अच्छी वेबसाइट हम आपको बताने जा रहे है.

1. Bharatiya Mobile
Link: http://trace.bharatiyamobile.com/

भारतीय मोबाइल बहुत ही पुराणी और अच्छी साईट है, जिसकी मदद से हम कोई भी मोबाइल नंबर ट्रेस कर सकते है.
ये साईट इतनी पोपुलर है की लोग गूगल पर सीधे इसका नाम सर्च करते है. इस साईट पर जाके सिर्फ हमे मोबाइल नंबर डालकर सर्च करना होगा.


2. India Trace
Link: http://www.indiatrace.com/trace-mobile-number-location/

इंडिया ट्रेस भी अच्छी वेबसाइट है. यह साईट हमे मोबाइल नंबर की सिटी का नाम बताती है. साईट पर जाके हमको सिर्फ Mobile number डालके search करना होगा.

तो इन 2 वेबसाइट की मदद से हम मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते है.

आप भी ये वेबसाइट इस्तमाल कर के देख सकते है. और आपको अनुभव हमारे साथ शेयर कर सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: