इन्टरनेट
के लाभ, इन्टरनेट के फायदे क्या है, इनके बारे में जानते है. बच्चो को कहा जा सकता
है की इन्टरनेट के लाभ है इसपर निबन्ध लिखिए.
आज हर
कोई इन्टरनेट का इस्तमाल करता है. बिना इन्टरनेट के मोबाइल इस्तमाल करना मानो
मुमकिन नहीं एसा लगता है.
आज
इन्टरनेट की वजह से पूरी दुनिया हमारे हाथ में आकर रुक गयी है, एसा हम कह सकते है.
इन्टरनेट के लाभ :
1.
कम्युनिकेशन :
आज
इन्टरनेट की मदद से हम कही भी दूर बैठे लोगो से घंटो तक बात कर सकते है. जब
इन्टरनेट नहीं था तब कम्युनिकेशन के लिए पुराने तरीके अपनाए जाते थे, जैसे
चिट्टिया लिखकर संदेश देना. लेकिन इस में काफी समय लग जाता है.
लेकीन
आज इन्टरनेट और ईमेल की मदद से एक सेकंद में हम अपना संदेश कही भी भेज सकते है.
2. इ-लर्निंग
:
जब
इन्टरनेट इतना प्रचलित नही था, तब सिर्फ हम स्कूल,और कॉलेज में जाकर भी पढ़ सकते
थे. लेकिन इन्टरनेट के इस्तमाल से हम अब घर बैठे कोई भी कोर्स किसी भी देश से सिख
सकते है.
3.
मनोरंजन:
इन्टरनेट
आज मनोरंजन का सबसे बढ़िया जरिया है. इन्टरनेट पर हम विडियो, मूवी देख कर अपना
मनोरंजन कर सकते है.
4.
इनफार्मेशन – जानकारी:
आज हम
घर बैठे कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है. आपको किसी भी प्रकार की जानकारी सर्च
इंजन से मिल जाती है.
5.
सेवाए :
घर
बैठे ही कई सेवाए ला लाभ ले सकते है. इन्टरनेट की वजह से घंटो लाइन में लगने का
समय अब चला गया, घर से ही बिजली का बिल, रिचार्ज, टिकेट बुक कर सकते है.
6. इ-कॉमर्स
साईट से खरीदारी :
आज हर
कोई ऑनलाइन शौपिंग करना चाहता है. इन्टरनेट और इ-कॉमर्स साईट की मदद से घर बैठे
कोई भी चीज़ हम खरीद सकते है. और उसका पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर सकते है.
वैसे
इन्टरनेट के बहुत से लाभ है. अगर आज इन्टरनेट नहीं है हमारी लाइफ बोरिंग सी हो
जाती है.
0 Comments: