अपनी राशि कैसे पता करे, अपनी राशी कैसे जाने इसके बारे में आज चर्चा करेंगे. हमारे जीवन में राशी का बहुत महत्त्व होता है.
राशी
याने हमे पंडितो, विद्वानों द्वारा भी दी जाती है हमारा जन्म होने के बाद. लेकिन
जिनको अपनी राशी पता नहीं वो अपने नाम से भी अपनी राशी का पता लगा सकते है. कैसे
चलिए जानते है.
कुल
कितनी राशिया होती है?
अगर आपको
पता नहीं तो चलिए जानते है की कुल कितनी राशिया होती है, तो कुल 12 राशिया होती
है.
मिन,
कुंभ, मेष, वृश, कर्क, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृषिक, धनु, मकर
राशियों
पर हमारे जीवन के गुण, अवगुण, चरीत्र ये सभी न्रिभर होता है. कई लोग राशियो से अपना
भविष्य तक देखते है.
नाम के पहले अक्षर से कैसे जाने राशि
तो चलिए
जानते है की कोनसी राशी के लिए कोण सा नाम निर्धारित किया गया है.
1. मकर:- Makar Rashi
अगर आपका
नाम इन अक्षरों से शुरू होती है उनके लिए ऊपर की राशी याने मकर राशी है.
भो, खे, खो, गा,
जा, जी, खी, खू, गी
2. कर्क:- Kark Rashi
ही, हू, हे, हो,
डा, डी, डू, डे, डो
3.मेष:- Mesh Rashi
चू, चे, चो, ला,
ली, लू, ले, लो, आ
4. वृष:- Vrush Rashi
ई, ओ, वा, वी,
ऊ, ए, वू, वे, वो
5.मिथुन:- Mithun Rashi
ङ, छ, के, को,
ह, का, की, कू, घ,
6.सिंह:- Sinha Rashi
मा, मी, मू, मे,
मो, टा, टी, टू, टे
7.कन्या:- Kanaya Rashi
ढो, पा, पी, पू,
ष, ण, ठ, पे, पो
8. तुला:- Tual Rashi
रा, री, ती, तू, ते, रू, रे, रो, ता
9. वृश्चिक:- Vrashik Rashi
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
10. धनु:- Dhanu Rashi
ये, यो, भा, भी,
भू, धा, फा, ढा, भे
11. कुंभ:- Khumb Rashi
गू, गे, गो, सा,
सी, सू, से, सो, दा
12. मीन:- Mean Rashi
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
तो इस
प्रकार हम अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशी का पता लगा सकते है.
Mera name chandni hai meri rashi kya hogi
ReplyDelete@Chandni,
DeleteMesh rashi
Mera name shantuappa hai Mera rasi Kya hai
Delete@आपकी राशी कुभ है |
Deleteमेरा नाम संतोष है
ReplyDeleteकृपया मेरी राशि बताएं।
@santosh ji, कुंभ राशी
Deletemera nam pradeep mera rashi
ReplyDelete@Kanya Rashi
DeleteMera nam Bhagwan Kumar Yadav hai. Mera kon sa rashi hoga. Bataiye
Delete@Dhanu rashi
DeleteMera name shammohan nishad hai...
ReplyDeletePlease meri rashi konsi yogi batao
@शम्मोहन,
Deleteआपके नाम के अनुसार आपकी राशी कुंभ
Sir mera name PRINCE hai rashi kaun si hogi
ReplyDelete@Kanya Rashi
Deleteबसंती राशि
ReplyDeleteMera naam madhumala hai mera rashi kon sa hai
ReplyDelete@सिंह राशी
DeleteSir mera naam pintu ha mera rashi kya hago
ReplyDelete@Kanya Rashi
Delete