जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


जन्मदिन की मुबारक कविता, Janmadin Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi , जन्मदिन की शुभकामना कविता

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जब हमारे यहाँ पर फ्रेंड, रिश्तेदार, का जन्मदिन होता है, तो हमे उनको बधाईयाँ देनी होती है. तब हम सोचते है, की उनको बधाई कुछ अलग ढंग से दी जाए. तो हम उनको जन्म दिन की बधाईयाँ मेसेज के तौर पर दे सकते है. तो चलिए एसे ही कुछ message, SMS देखते है.
-------------------------------------------------------------------------------------------
आपको, आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं..... ..
आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेका सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये !
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य,
प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !
मान मिले सम्मान मिले,खुशियों का वरदान मिले...........
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!!!!
------------------------------------------------------------------------------------------

सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया,
फूलो ने हस कर बोला,
मुबारक हो तुमारा जन्मदिन आया,

------------------------------------------------------------------------------------------
यही दुवा करता हु खुदा से,
आपकी जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको हजारो खुशिया
------------------------------------------------------------------------------------------
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पर आप का नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सम्मान करना, हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.......
-------------------------------------------------------------------------------------------
जन्मदिन मुबारक हो,
यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारो खुशिया,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो.

-----------------------------------------------------------------------------------------
हर दिन से प्यारा लगता है हमे ए खास दिन ,
हमे जिसे बताना नहीं चाहते आप बिन, वैसे तो दिल देता है सदा हु दुवा आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक को जन्मदिन आपको..........
------------------------------------------------------------------------------------------
ये दिन ये महिना ये तारीख जब जब आई ,
हम ने कितने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
 इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई..........
---------------------------------------------------------------------------------------
जिंदगी की राहों में तुम्हे न कोई तिर्चि मोड़  मिले.
बहारो से गुलज़ार रहो, पत जड़ न कभी मिले.
खुदा करे तेरा दर्द मुझे मिले,
तू रहे सलामत ये दुआ मुह से सदा निकले
हम रहे तुमसे दूर से तो भी तुझसे
जन्म दिन पे तेरे हर साल मेरा ये सन्देश मिले.
------------------------------------------------------------------------------------------
बार बार ये दिन आए....
बार बार ये दिल गाए.....
तुम जियो हजारो साल,,,,,,,
यही है मेरी आरजू ............
हैप्पी बर्थडे तू यू.........
-----------------------------------------------------

Wish you a many many happy returns of the day.
May God bless you with health, wealth and prosperity in your life?
Wish YOU HAPPY BIRTHDAY
--------------------------------------------------------------------------------------

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: