Google Drive क्या है?

Google Drive Kya Hai, what is google drive in Hindi. गूगल ड्राइव क्या है? गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज है, जो गूगल की फ्री सर्विस है.

जैसे हमारे कंप्यूटर में C, D ड्राइव होते है, जिनमे हम लोकल फाइल्स, डाटा सेव करते है, उसी प्रकार गूगल ड्राइव है. लेकिन ए ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज है. हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल की फाइल्स को डिजिटली स्टोर और सिंक्रोनाइज भी कर सकते है.

गूगल ड्राइव यूजर को 15 GB का फ्री स्टोरेज प्रोवाइड करता है. और अगर आप इसको purchase करना चाहते है तो 100GB $1.99 per month & 30 TB $299.99 Per Month में ले सकते है.

         ·        SMTP क्या है?

गूगल ड्राइव क्यों इस्तमाल करे ?

अगर हमे कही किसी फाइल की जरुरत होती है, तो हम उसको पेन ड्राइव में लेकर जाते है, और फिर उन फाइल्स को कॉपी करते है. लेकिन सोचिए की अगर आपको वही फाइल कही से कभी भी फ्री में एक्सेस करने को मिले तो.
जी हा हो फाइल में बार बार लगती है, हम उसको गूगल ड्राइव पर स्टोर कर सकते है, फिर जब हमे उसकी जरूरत होगी, उसको कही से भी और कभी भी एक्सेस कर सकते है.
फाइल स्टोर करने के साथ ही हम डॉक्यूमेंट, स्प्रेड शीत भी इसपर स्टोर कर सकते है.

Google Drive कैसे इस्तमाल करे:

PC में इस्तमाल करने के लिए निचे दी गयी स्टेप फॉलो करने होगी.

स्टेप 1 :
पहले https://drive.google.com पर चले जाए.

स्टेप 2:
अब अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर ले. लॉग इन करने के बाद आपको सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करे और Download backup and sync for windows पर क्लिक करे.
स्टेप 3:
अब पर्सनल पर क्लिक करके गूगल ड्राइव ओपन करे. अपनी फाइल को इसमें डाल सकते है.
हम गूगल ड्राइव पर जाकर न्यू पे क्लिक कर के

Google drive kya hai

File Upload:
इस पर क्लिक करके हमारे कंप्यूटर की कोई भी फाइल ड्राइव पर डाल सकते है.
Folder Upload:
कंप्यूटर से पूरा फोल्डर भी ड्राइव पर डाल सकते है.
Google Docs:
इसमें text, word फाइल्स बना सकते है.
Google sheets:
एक्सेल शीत, ग्राफ, चार्ट बनाने के काम आते है.
Google slides:
पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बना सकते है, अपलोड कर सकते है.

गूगल ड्राइव एक फ्री की क्लाउड सर्विस है, जिसका हर किसी को इस्तमाल करना चाहिए.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: