Traffic Rules in Hindi - यातायात से जुड़े नियम


 Traffic Rules in Hindi, Yatayat rules in Hindi. यातायात से जुड़े नियम हमे पता होने बहुत जरुरी है. इंडिया के सभी ट्रैफिक रूल के बारे में हमे पता होना चाहिए तभी हम ठीक से ड्राइविंग कर पाएंगे.

Indian traffic rules & symbol in hindi. Yatayat rules in Hindi

कई लोगो को ट्रैफिक के रूल ठीक से पता नहीं होता है, इसी वजह से एक्सीडेंट होते है. जब हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है, तब एग्जाम में हम ट्रैफिक रूल भी पूछे जाते है.

Traffic rule & Symbol की सही जानकारी होगी तभी हम एग्जाम में आंसर दे पाएंगे और अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे. तो चलिए आज कुछ बेसिक ट्रैफिक सिंबल के बारे में जानते है.

Traffic rule & Symbol यातायात से जुड़े नियम

1. Horn Prohibited:
हॉर्न बजाना मना है. याने कुछ एसी जगह होती है, जैसे हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज उस रोड पर हॉर्न बजाना मना होता है.
Horn prohibited

2. Vehicle Prohibited in Both directions:
इस sign का मतलब होता है, रास्तो की दोनों तरफ से वाहन नहीं ले जा सकते. याने रोड पर व्हीकल नहीं ले जा सकते.
Vehicle prohibited in both side

3. Right Turn Prohibited:
इसका मतलब है, हम राईट साइड में ना मुड़े.
Right turn

4. Left Turn Prohibited:
लेफ्ट टर्न प्रोहिबेत का मतलब हिया, लेफ्ट साइड को ना मुड़े.
Left turn

5. No Parking:
इसका मतलब होता है की हम यहाँ पर गाड़ी पार्क नहीं कर सकते.
NO praking

6. No U Turn:
इस सिंबल का मतलब है, की आगे U टर्न नहीं ले सकते. लेकिन अगर इस पर तिरछी रेखा न हो तो इसका मतलब होता है आगे U trun है.
No u trun

इसके अलावा भी बहुत से नियम और सिंबल होते है, जब हम ड्राइविंग सीखते है, तब हमे इन सब सिंबल की जानकारी लेनी चाहिए.

ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक से जुड़े कुछ और नियम :

ट्रैफिक सिग्नल पर मुख्य 3 प्रकार की लाइट होती है.

Traffic signal


1. रेड :
इसका मतलब होता है, गाड़ी को रोकना, जब रेड लाइट ऑन होती है तब हमे रुकना पड़ता है. आम तौर पर एसा प्रमुख चुराहे पर होता है.

2. Yellow :
येलो लाइट जब जलती है, तो उसका मतलब होता है, अब हमे तैयार होना है, क्यों की ग्रीन लाइट जल्द ही जलने वाली है, हमे गाड़ी शुरी करके तैयार होना होता है.

3. ग्रीन (हरी):
इसका मतलब होता है, की अब हमे चलना है. हम अपना vechicle लेकर आगे बढ़ सकते है.
तो हर एक ट्रैफिक सिग्नल पर हमे यही 3 प्रकार की लाइट देखने को मिलेगी, जिनका मतलब ऊपर दिया गया है.

कुछ बाते जो हमे ध्यान में रखनी है :

One Way:
हर समय ध्यान में रखे की आप सही दिशा में गाड़ी चला रहे है. कई लोग सिग्नल और sign को अनदेखा कर देते है. जहा पर one वे है वही पर गाड़ी लेकर जाते है,जिस वजह से एक्सीडेंट होने के चांसेस बढ़ जाते है.

Overtake न करे:
गाड़ी चलाते समय सामने वाली गाड़ी पर ध्यान दे. अगर आपके सामने कोई बढ़ी गाड़ी है, तो उसको ओवरटेक करते समय हजार बार सोचे, ये भी देखे की आप उस गाड़ी को ओवरटेक कर पाएंगे या नहीं. उसके आगे कोई और गाड़ी तो नही है.

Race ना लगाए:
हमारा जीवन अमूल्य है, कई लोग, ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट, आपस में रेस लगाते है. रेस लगाने से जितने की चाह में हम अपनी गाड़ी की स्पीड की लिमिट तक भूल जाते है, जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते है.

Helmet & Seat Belt लगाना ना भूले:
हमारे इंडिया में ट्रैफिक से जुड़े कई नियम है एव इनका पालन न करने पर जुरमाना भी है, लेकिन तभ भी लोग इन रूल को फॉलो नहीं करते है.
गाड़ी चलाते समय हर किसी को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना ही चाहिए. क्यों की अगर गलती से कही एक्सीडेंट हो जाता है तो हेलमेट और सीट बेल्ट की वजह से आपको ज्यादा चोट नहीं पहुचेगी.

जो लोग ट्रैफिक सिग्नल को अच्छे से समजते है और उनको फॉलो करते है, वही असल में vechicle चलाने के काबिल है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: