हम ghar baithe Online Jobs से पैसे कमा सकते है. इसमें से ज्यादा तर जॉब्स without investment के है.

Online Jobs की मदद से हम पार्ट टाइम/फुल टाइम जॉब कर के महीने की अच्छी खासी इनकम कर
सकते है.
हम
आपको यहाँ पर कुछ एसे ऑनलाइन जॉब्स बताएँगे जिनकी मदद से हम घर बैठे पैसे कमा सकते
है.
Top 5 Online Jobs Form Hone – Without Investment
1. Online
micro jobs
2. Freelancing
job
3. Writing
jobs
4. Sell photo
online
5. Blogging
1. Online
Micro Job:
इन्टरनेट
पर कई एसी साईट है जो माइक्रो जॉब के लिए पे करती है. सभी साईट पेआउट डॉलर में
देती है, जिसके लिए हमारे पास paypal अकाउंट होना जरुरी है.
इन
साईट पर माइक्रो जॉब, टास्क दिए जाते है, जिसने बदले में 0.5 $ तक मिल सकते है. MicroWorkers एक साईट है जो online
micro jobs देती है.
इन
साईट पर साईट या पेज जो रिव्यु देना, एंड्राइड अप्प का रिव्यु देना, छोटा आर्टिकल
लिखना, इन जैसे छोटे जॉब होते है.
2.
Freelancing Job:
फ्री
लांसिंग के बारे में सुना ही होगा, फ्री लांसिंग का मतलब होता है, क्लाइंट को
सर्विस देना, और ये काम हम अपने टाइम को मैनेज कर के कर सकते है.
Freelancing
Job से आज घर बैठे कई लोग लाखो रूपए कमा रहे है. इसमें क्लाइंट
temperory होते है. और हम अपने काम के अनुसार अपनी कीमत तय कर सकते है.
Freelancing
Job में हम android app development, web designing, logo
designing, ,
coding, creating videos, photography, image editing इस तरह के जॉब
के लिए हमे अच्छे खासे पैसे मिलते है.
Fiverr,
UpWork ये दो साईट है जो freelancing के लिए
बहुत ही फेमस है, जहा से normally लोग महीने का 200$-300$ earn कर लेते है.
3. Writing
Job:
क्या
आपको पता है की हम लिखकर भी पैसे कमा सकते है. जी हा, राइटिंग कर के भी हम ऑनलाइन
पैसे कमा सकते है.
अगर आप
ब्लॉग पोस्ट लिखना जानते है तो आपके लिए राइटिंग जॉब एक अच्छा प्लेटफार्म है. यहाँ
पर हमे Word के अनुसार पेमेंट मिलती है, याने अगर आप 300 वर्ड की पोस्ट, आर्टिकल
लिखते है तो इसके बदले में 60 Rs. से 600 Rs. तक मिलते है.
कुछ
बेस्ट साईट :
contentmart.com
कंटेंट
मार्ट बहुत favourite साईट है क्यों की हम इस साईट पर हिंदी में भी आर्टिकल
लिख सकते है.
iwriter.Com
hirewriters.com
WriterTown.com
WriterAccess.com
4. Sell Photo
Online
अगर आप
एक फोटो Grapher है, याने आपको फोटो निकालने का शौक है तो इससे भी हम ऑनलाइन कमाई
कर सकते है.
आज हर
किसी के पास अच्छे एंड्राइड फ़ोन है जिससे हम HD नेचर, एनिमल के फोटो ले सकते है और
PhotoBucket, Shutterstock, iStock websites पर
बेच सकते है.
5. Blogging:
ब्लॉग्गिंग
एक एसा जरिया है, जिससे हम जब चाहे तब काम कर के पैसे कमा सकते है. सिर्फ इसके लिए आपके पास इन्टरनेट
कनेक्शन, कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल होना जरुरी है.
अगर आपको
इन्टरनेट का थोडा सा ज्ञान है तो इसके जरिए ब्लॉग बना के पैसे कम सकते है.
ब्लॉग
कैसे बनाए इसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है.
0 Comments: