Whatsapp का सबसे बड़ा update आचुका है,
जिसकी सब लोग बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे. Whatsapp update delete for
everyone का अपडेट आया है,जिससे हम सेंड
किए हुए मेसेज कको recall कर सकते है.
इससे
पहले हम जब भी whastapp पर किसी दोस्त को या किस ग्रुप में मेसेज करते थे, तो उस
मेसेज को हम डिलीट नहीं कर सकते थे.
कभी
कभी whatsapp पे गलती से हमारा मेसेज चला जाता है, लेकिन अगर एक बार मेसेज चला गया
तो गया बाद में उमसे कोई भी बदलाव नहीं कर सकते थे.
लेकिन
अभी के लेटेस्ट अपडेट में Whatsapp update में delete
for everyone का अपडेट आ चूका है.
Whatsapp Update: Delete For Everyone
इसके
लिए सबसे पहले हमे whatsapp को प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा. अपडेट करने के बाद
हमारे पास whatsapp का Version 2.17.395 आ जाएगा.
Whatsapp Messenger
के Version 2.17.395 में हमे delete for
everyone का अपडेट मिलेगा.
1.किसी भी दोस्त, ग्रुप में मेसेज सेंड करके देखे.
2.मेसेज को सेलेक्ट करे अपडेट delete के आइकॉन पर क्लिक करे.
3.अब हमारे सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमे
Delete For
ME?
Cancel
Delete for
everyone
ये
आप्शन दिखाई देंगे.
4.Delete for
everyone करते है आपने जिसको भी ये मेसेज सेंड किया है, वहां से डिलीट
हो जाएगा.
मेसेज
डिलीट करने के बाद हमे वहा पे You deleted this message एसा दिखाई देगा.
Note:
एक बात
ध्यान में रखे की मेसेज डिलीट करने का समय 7 मिनट तक ही है. मतलब मेसेज सेंड करने
के 7 मिनट के अंदर तक ही हम वो मेसेज डिलीट कर सकते है.
अगर मेसेज
सेंड करने के बाद आपको लगा की वो मेसेज आपको नहीं भेजना था, तो आप उसको तुरंत
डिलीट कर सकते है.
ये भी
पढ़े:
0 Comments: