Application for leave letter
format, छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, leave application Hindi.
स्कूल,
कॉलेज में हम कई बार छुट्टी की जरुरत पड़ती है|
इसलिए हमे कॉलेज, स्कूल, प्रिंसिपल से छुट्टी के लिए आवेदन करना होता है |
Application for leave इसका एक फॉर्मेट तय है, जिसके अनुसार हम को आवेदन लिखना
पड़ता है |
तो आज
हम जानते है की स्कूल के प्रिंसिपल को हम बीमार है, इसलिए स्कूल नहीं आसकते इसके
बारे में आवेदन पत्र कैसे लिखना है |
Application for Leave in Hindi
बीमारी
के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र :
सेवा
में ,
प्रधानाचार्य
,
डी.एम् वि.हाई स्कूल, दिल्ली|
विषय : छुट्टी के लिए प्राथना पत्र
महोदय,
निदेवन
यह है की, मै आपके विद्यालय में कक्षा 7th का छात्र हु | आपको तो पता ही है, कल बहुत बरिश हुई थी, स्कूल से घर जाते समय
में मै उस बारिश में भीग गया | जिसकी वजह से मुझे ज्वर,
बुखार हो गया है | डॉक्टर ने 2 दिन आराम करने के लिए कहा है |
जिसके
कारण में 2 दीन स्कूल में नहीं आ पाउँगा | इन दो दिनों में जो भी सिखाया जाएगा, होम वर्क होगा मै वो अपने दोस्तों
से लेकर पूरा कर लूँगा |
इसलिए
आपसे निवदेन है की दिनांक : 13-10-2017 से 14-10-2017 इन दो दिनों के लिए छुट्टी
देने की कृपा करे |
धन्यवाद!
आपका
आज्ञाकारी छात्र ,
रमेश
जोशी,
कक्षा :
7 वी
अनुक्रमांक:
27
------------------------------------------------------------------------------------------
जैसे
ऊपर आवेदन पत्र लिखा है, उसी प्रकार आप भी लिख सकते है, सिर्फ उमसे आप छुट्टी
क्यों लेना चाहते है, कितने दिनों के लिए चाहते है, वो बताना होगा.
विषय
भी बताना होगा जिसमे,
विषय :
भाई के शादी के लिए छुट्टी
विषय :
माँ बीमार होने के कारणवश छुट्टी के लिए प्राथना पत्र
0 Comments: