Hindi Muhavare (हिन्दी
मुहावरे), मुहावरा का प्रयोग, हिन्दी
व्याकरण - मुहावरे अर्थ और वाक्य प्रयोग मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य में प्रयोग
सहित देने जा रहे है.
मुहावरा :
Hindi Muhavare (हिन्दी मुहावरे), मुहावरा का प्रयोग मुहावरा
एक अरबी शब्द है, जिसका असल में अर्थ होता है, बातचीत करना या उत्तर देना .
मुहावरा
कोई वाक्य नहीं होता है, ये एक अर्थपूर्ण शब्द, या पंक्ति होती है, जिसका वाक्य
में ठीक से इस्तमाल करना पड़ता है. English में मुहावरे Proverbs के नाम से पहचाना जाता है और
लोकोक्तियाँ Idioms के नाम से.
हम
मुहावरों को अलग से किसी वाक्य में प्रयोग नहीं कर सकते लेकिन इसका प्रयोग कर
वाक्य को
अर्थपूर्ण
बना सकते है. भाषा को रुचिपूर्ण बनाने का काम एक मुहावरा करता है.
मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य में प्रयोग सहित
यहाँ
पर हम आपको कुछ प्रचलित मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य में प्रयोग सहित देने वाले है. यहाँ पर हम सिर्फ 20 मुहावरे आपको दे रहे है,
आगे दुसरे भाग में हम आपको इसके आगे वाले मुहावरे देंगे.
1.
आखों में धुल झोखना – धोखा देना.
रमेश
अपने टीचर की आखों में धुल झोखकर स्कूल से भाग गया.
2. आखो
का तारा – बहुत प्यारा, लाडला.
माँ के
लिए अपना बच्चा आखो का तारा होता है.
3. अपना
उल्लू सीधा करना – अपना मतलब निकाल लेना
कुछ
लोग दोस्ती सिर्स्फ़ अपना उल्लू सीधा करने के लिए करते है
.
4. आख खुलना – समज में आना, होश में आना
जब
सुरेश की सारी संपति उसके मामाँ जी ने हडप ली तब जेक रमेश की आखे खुली.
5. अपने पैरो पर खड़ा होना – स्वावलंबी होना
अपने
पैरो पर खड़े होने के लिए अच्छी शिक्षा का होना जरुरी है.
6. अंग टूटना – दर्द होना,
काम
करने के बाद अंग टूटने लगता है.
7. अँधा बनना – देखकर भी अनदेखा करना
रोड पर
मारामारी चल रहि थी लेकिन लोग अंधे बन कर खड़े थे.
8. आग बबूला होना – गुस्सा होना.
सुरेश
ने पिता का काम नहीं सुना किया इसलिए उसके पिता सुरेश पर आग बबूला हो गए.
9. आँख लग जाना – सो जाना, नींद आना
देर तक
पढ़ते पढ़ते कब आँख लग गयी पता ही नहीं चला.
10. ईद का चाँद होना – बहोत दिन बाद दिखाई देना
शादी के
बाद दोस्त ईद का चाँद हो जाते है.
11. उगल देना – सभी बाते बता देना, सच बताना
पुलिस
की मार से आरोपी ने सब सच उगल दिया
12. उड़न छु हो जाना – भाग जाना
पैसे मिलते
ही सूरज उड़न छु हो गया.
13. उंगलियों पर नचाना- अपनी इच्छानुसार काम कराना
बिविया
अपने पति को उंगलियों पर नचाती है.
14. उलटे पाव लौटना – बिना विलब किये लौटना
मै
स्कूल से उलटे पाव लौट आया.
15. एकटक देखना- बिना पलक ज़पकाए देखना.
मई
स्कूल में नया यूनिफार्म पहनकर गया सभी मेरी और एकटक देखते रह गए.
16. एक तीर से दो शिकार करना – युक्ति से एक काम में दो काम करवा लेना.
पुलिस
से आरोपी को भी पकड़ा और चोरी की चीज़े भी बरामद की इस प्रकार पुलिस ने एक तीर से दो
शिकार कर लिए.
17. एक ही थाली के चट्टे-बट्टे- एक जैसे लोग,
जो लोग
शराब पीते है वो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होते है.
18. कटपुथली की तरह नचाना- अपने अनुसार काम करावा लेना.
बीवी
अपने पति को कटपुथली की तरह नचाती है.
19. कब्र में पाव लटकना- मौत नजदीक आना
रमेश के
पिता का एक्सीडेंट हो गया अब वो हालत इतनी ख़राब हो गयी है की कब्र में पाव लटक गए
है.
20. कबाब में हड्डी – काम में दूसरा आ जाना, अच्छे काम में दूसरा वक्ती आ
जाना.
कई
लोगो को कबाब में हड्डी बनना अच्छा लगता है.
तो ये
कुछ मुहावरे है, जिनका अर्थ और वाक्य में प्रयोग किया है. आपके पास कोई मुहावरा है
तो उसका
अर्थ
और वाक्य में प्रयोग कर के हमे कमेंट में बताए हम उसको इस लिस्ट में शामिल करेंगे.
0 Comments: