हिंदी मुहावरे और अर्थ – Hindi Muhavare With Meanings


मुहावरा खण्ड – 2, Hindi Muhavare

मुहावरा खण्ड – 2, Hindi Muhavare (हिन्दी मुहावरे), मुहावरा का प्रयोग, हिन्‍दी व्‍याकरण - मुहावरे अर्थ और वाक्य प्रयोग

Hindi Muhavare With Meanings

21. करम फुट जाना – भाग्य ख़राब हो जाना
शादी के बाद अगर लडकी का पति मर जाए तो मानो उसके करम ही फुट जाता है.

22.कागजी घोड़े दौड़ना – सिर्फ काजगी काम करवाना असल काम न करना.
कुछ लोग सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाने में माहिर होते है.

23. कान पर जू रेंगना – बार बार कहने पर भी ना सुनना.
कुछ एसे छात्र होते है जिनके कान पर जू रेंगती.

24. कान भरना- शिकायत करना
सीता ने अपने पति के कान भर दिए .

25. कालिक पोतना- कलंक लग जाना,
सूरज ने चोरी की और अपने घरवालो के मुह पर मानो कालिक पोत दी.

26. किताबी कीड़ा- सिर्फ किताबी ज्ञान होना, हमेशा किताबे पढ़ना,
किताबी कीड़े आगे चल के जीवन में सफल होगे या नहीं कुछ कह नहीं सकते.

27. खून के आसू रुलाना – बहुत पीड़ा देना, सताना.
रमेश ने अपनी माँ को खून के आसू रुलाए.

28. कुए का मेढक – बहुत कम ज्ञान वाला, एसा वक्ती जो अपने ज्ञान को ही पूरा ज्ञान मनाता हो.
हमारा यहाँ का सुरेश कुए का मेढ़क है.

29. सर चढ़ाना – बहुत लाड करना
ज्यादा सर चढाने एक लड़के बिगड़ जाते है.

30. गाढ़ी मेहतन – मेहनत से कमाया धन
गाढ़ी मेहतन के कारण वो आज बहुत अमीर है.

31. गले का हार – बहुत प्रिय
माता पिता के लिए अपने बच्चे गले का हार होते है.

32. छक्के छुड़ा देना- बुरी तरह से हरा देना.
मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा दिए.

33. गुजर जाना – मर जाना
सीता के दादाजी गुजर गए.

34. गिरगिर की तरह रंग बदलना – अपनी बातो पर कायम न रहना, अपनी बात से पलट जाना.
कुछ लोग गिरगिर की तरह रंग बदलते है.

35. गुलछर्रे उड़ाना- मौज करना
मैंने कल दोस्तों के साथ गुलछर्रे उड़ाए .

36. घर का न घाट का –निकम्मा, बिना काम का,
कुछ लोग होते है जो घर के ना घाट के होते है.

37. घाव पर मरहम रखना – तसल्ली देना
38. चादर देखकर पाँव फैलाना - अपनी औकात के अनुसार खर्च करना, शक्ति के अनुसार काम करना
जो लोग रोज काम करते है वो लो अपनी चादर देखकर ही पाव फैलाते है.

39. चार सौ बीस - धूर्त, कपटी
रमेश एक चार सो बीस है.
40. जंगल की आग की तरह फैलना- सभी को मालुम होना
रमेश एसएससी पास हो गया ये बात जंगल की आग की तरह फ़ैल गई.

आपके पास कोई मुहावरा है तो उसका अर्थ और वाक्य में प्रयोग कर के हमे कमेंट में बताए हम उसको इस लिस्ट में शामिल करेंगे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. जंगल मे आग मुहावरे का अर्थ

    ReplyDelete