मुहावरा
खण्ड – 2, Hindi
Muhavare (हिन्दी मुहावरे), मुहावरा का प्रयोग,
हिन्दी व्याकरण - मुहावरे अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Muhavare With Meanings
21. करम
फुट जाना – भाग्य ख़राब हो जाना
शादी
के बाद अगर लडकी का पति मर जाए तो मानो उसके करम ही फुट जाता है.
22.कागजी
घोड़े दौड़ना – सिर्फ काजगी काम करवाना असल काम न करना.
कुछ
लोग सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाने में माहिर होते है.
23. कान पर जू रेंगना – बार बार कहने पर भी ना सुनना.
कुछ एसे
छात्र होते है जिनके कान पर जू रेंगती.
24. कान भरना- शिकायत करना
सीता
ने अपने पति के कान भर दिए .
25. कालिक पोतना- कलंक लग जाना,
सूरज
ने चोरी की और अपने घरवालो के मुह पर मानो कालिक पोत दी.
26. किताबी कीड़ा- सिर्फ किताबी ज्ञान होना, हमेशा किताबे पढ़ना,
किताबी
कीड़े आगे चल के जीवन में सफल होगे या नहीं कुछ कह नहीं सकते.
27. खून के आसू रुलाना – बहुत पीड़ा देना, सताना.
रमेश
ने अपनी माँ को खून के आसू रुलाए.
28. कुए का मेढक – बहुत कम ज्ञान वाला, एसा वक्ती जो अपने ज्ञान को ही पूरा
ज्ञान मनाता हो.
हमारा
यहाँ का सुरेश कुए का मेढ़क है.
29. सर चढ़ाना – बहुत लाड करना
ज्यादा
सर चढाने एक लड़के बिगड़ जाते है.
30. गाढ़ी मेहतन – मेहनत से कमाया धन
गाढ़ी
मेहतन के कारण वो आज बहुत अमीर है.
31. गले का हार – बहुत प्रिय
माता
पिता के लिए अपने बच्चे गले का हार होते है.
32. छक्के छुड़ा देना- बुरी तरह से हरा देना.
मैच
में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा दिए.
33. गुजर जाना – मर जाना
सीता
के दादाजी गुजर गए.
34. गिरगिर की तरह रंग बदलना – अपनी बातो पर कायम न रहना, अपनी बात से पलट
जाना.
कुछ
लोग गिरगिर की तरह रंग बदलते है.
35. गुलछर्रे उड़ाना- मौज करना
मैंने
कल दोस्तों के साथ गुलछर्रे उड़ाए .
36. घर का न घाट का –निकम्मा, बिना काम का,
कुछ
लोग होते है जो घर के ना घाट के होते है.
37. घाव पर मरहम रखना – तसल्ली देना
38. चादर देखकर पाँव फैलाना - अपनी औकात के अनुसार खर्च करना, शक्ति के अनुसार काम करना
जो लोग
रोज काम करते है वो लो अपनी चादर देखकर ही पाव फैलाते है.
39. चार सौ बीस - धूर्त, कपटी
रमेश
एक चार सो बीस है.
40. जंगल की आग की तरह फैलना- सभी को मालुम होना
रमेश
एसएससी पास हो गया ये बात जंगल की आग की तरह फ़ैल गई.
जंगल मे आग मुहावरे का अर्थ
ReplyDelete