Phone Pe UPI App वॉलेट ऑफर क्या शुरू है. फ़ोन पे अप्प से पैसे कैसे कमाए. PhonePe UPI App का इस्तमाल कैसे करे इनके बारे में आपको जानकारी देंगे. PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? Phonepe UPI App कैसे use करे.
![]() |
Phonepe UPI App कैसे use करे |
फ़ोन पे
अप्प एक UPI बेस्ड अप्प है, जिसकी मदद से हम Bank account में पैसे Transfer कर सकते है.
Phone Pe से हम mobile recharge, DTH, Electricity, Credit card,
Data card, Gas, Broadband, Landline, Water ये सब काम हम कर सकते
है.
Phone Pe App से डायरेक्ट हम UPI ID पर मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकते
है. साथ ही फ़ोन पे पे ऑफर चल रही है जिससे हम अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
PhonePe Wallet Use करने के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी है:
इसके
लिए हमारे पास एक एंड्राइड मोबाइल, इन्टरनेट कनेक्शन, बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड
होना जरुरी है.
PhonePe wallet पर अकाउंट कैसे बनाए:
1. PhonePe App को
यहाँ से डाउनलोड करे.
2. अब मोबाइल में इसको इनस्टॉल करे, और फ़ोन पे को ओपन करे.
3. Register now पे क्लिक करे.
4. निचे वो मोबाइल नंबर डाले जो बैंक से लिंक है, फुल नाम, ईमेल और 4 डिजिट का पासवर्ड सेट करे. Continue पर क्लिक करे.

5. फ़ोनपे पर अकाउंट बना गया है उसके बैंक अकाउंट ऐड करना है, ADD
Bank पे click करे.

6. अब आपका जिस बैंक में खाता है वो सेलेक्ट करे.

7. अगर आपका ड्यूल सिम का मोबाइल है तो उसमे से वो सिम सेलेक्ट करे जो बैंक
से लिंक है. (कुछ मोबाइल में SEND SMS पे क्लिक करना होगा), आपके मोबाइल से
रु.1.50 मेसेज के कट हो जाएगा.

8. आपके सामने UPI ID सेट करने का आप्शन दिखाई देगा, इसमें आपको अपना मोबाइल
नंबर ही रहने देना है निचे कंटिन्यू पे क्लिक करे.


9. हमारे सामने बैंक का नाम दिखाई देगा जिसके निचे SET UPI PIN
के आप्शन पर क्लिक करना होगा. अपने एटीएम कार्ड के लास्ट के 6
डिजिट और एक्सपायरी डेट डालनी है.


10. अब हमे UPI PIN Set करना है जैसे 1234.
अब
आपके फ़ोन पे के अकाउंट में बैंक अकाउंट ऐड हो गया है. अब हमे इसमें कुछ transaction
करना होगा.
Phone App Wallet Offer से पैसे कैसे कमाए :
1. Cashback
Rs.75+Rs.50


फ़ोन पे
से जब हम पहला transaction करते है तो उसमे रूपए 75 तक cashback मिलता है. याने
आपको किसी फ़ोन पे यूजर को रूपए 150 सेंड करने होंगे जिससे आपको रु.75 कैशबैक
मिलेगा. (आगे वाले वक्ती को रूपए 150 return करने को कहे ताकि की आपके पैसे भी
आपको मिल जाए)
इसी
प्रकार 5 वे transaction पे रु.100 सेंड करने पर रु.50 कैशबैक मिलेगा.
PhonePe से किसी को पैसे कैसे भेजे :
अगर आप
फ़ोन पे से पैसे भेजना नहीं जानते है तो चलिए आपको समजाते है.
1.फ़ोन
पे को ओपन करे, उसमे To Contact पे
क्लिक करे.


2.जिसके
पास फ़ोन पे है उसका मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे या फिर उसका UPI ID डाले जैसे (mobilenumber@ybl) और उसको verify
कर दे.


3. अब
अमाउंट में 150 डाले और सेंड कर दे.
2. PhonePe Refer& Earn Rs.75


जब हम
अपनी लिंक से फ़ोन पे के लिए किसी को रेफेर करंगे और वो अपना पहला transaction
करेगा तो हमे Rs.75 मिल जाता है. इस प्रकार हम अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है.
3. First
recharge & Get Rs.50 Cashback:
पहले
रिचार्ज पर हम रु.50 तक का कैशबैक मिल जाता है.
तो इस
प्रकार हम फ़ोन पे वॉलेट से कैशबैक कमा सकते है. ये cashback हम रिचार्ज के लिए
इस्तमाल कर सकते है.
PhonePe Proof:

PhonePe Proof:

ऊपर दी
गयी किसी स्टेप में प्रॉब्लम हो तो निचे कमेट जरुर करे.
Bhai mera otp nahi aa raha hai aab kya karu
ReplyDelete@Rehman,
DeleteUsi mobile number se account banaye jo bank se link hai. Aur us mobile number me main balance bhi hona jaruri hai.
Help me mera wallet close ho gya h open kase hoga
ReplyDelete@Phir se install kariye aur bank account add kariye restore ho jayega.
DeleteUpi id mobilenumber@upi se paise send kiye the paise to debit ho gaye lekin reciepent ke pass nhi pahuche kya karu
ReplyDelete@Nitin,
DeleteAapne jis app se Paise send kiye hai, unse contact kariye. Paise refund ya send ho jayenge.
Maine Dish tv ka recharge kiya tha 17.02.19 abhi tak activate kyu nhi huya
ReplyDelete@Kuldeep,
DeleteAapka recharge 24 hour me ho jayega, nahi hua to phonepe se contact kariye.