whatsapp का मालिक और whatsapp के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट

whatsapp का मालिक कौन है? ये तो बताने की जरुरत नहीं है फिर भी बता देंते है. Whatsapp owner, cofounder Jan Koum & Brain Acton थे.

whatsapp का मालिक

लेकिन अभी whatsapp को फेसबुक ने खरीद लिया है, इसलिए हम ये कह सकते है की अब whatsapp का मालिक मार्क जुकरबर्ग है.

Whatsapp के मालिक के बारे में फैक्ट:

1. एक्टन ने आठ वर्षों से व्हाट्सएप के साथ योगदान दिया, जिसने फेसबुक ने 2014 में 1 9 बिलियन डॉलर नकद और स्टॉक में खरीदा था

2. एक स्टैनफोर्ड पूर्व छात्र, एक्टन ने 2009 में यूक्रेनी आप्रवासी Jan Koum के साथ व्हाट्सएप की स्थापना की. इन दोनों ने व्हाट्सएप पर WhatsApp शुरू करने से पहले काम किया था.

3. Whatsapp founder “Jan Koum” और “Brian Acton दोनों ने ही 2009 में फेसबुक में एक जॉब के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

4. Whatsapp के को-फाउंडर जैन कॉम का जन्म Ukraine के एक छोटे से गांव कीव में हुआ था. इनका परिवार इतना गरीब था कि उनके घर में बिजली तक नहीं थी.
5. Whatsapp बनाने वाले जैन कॉम दुकान में सफाई और पोछा लगाने का काम करते थे. लेकिन आज ये अरबपति  हैं.

6. जन कौम 19 साल का थे, तो उसने अपना पहला कंप्यूटर खरीदा था

Whatsapp Unknown Facts:

1. Whatsapp ने आज तक advertise पर एक पैसा भी खर्च नही किया. इसके बावजूद भी वाट्सएप्प इतना पोपुलर हैं.

2. Whatsapp “no ads” policy पर काम करता हैं, आपने कभी Whatsapp पर किसी और कंपनी की advertise नही देखी होगी. व्हात्सप्प को एक बेहरत अप्प बनाने के लिए एसा किया गया.

3.भारत में व्हाट्सएप पर सक्रिय उपयोगकर्ताओं की सबसे बड़ी संख्या है

4.1 लाख से अधिक उपयोगकर्ता व्हाट्सएप के दैनिक पर register होते हैं.

5.औसत उपयोगकर्ता प्रति दिन लगभग 23 बार ऐप को देखता है.

6. Whatsapp के Desktop version केवल Android, Blackberry and Windows Phone users के लिए उपलब्ध है.

7. WhatsApp एंड्रॉइड पर 5 वां सबसे डाउनलोड किए गए ऐप है

8. Whatsapp के monthly active users 100 करोड़ हैं, जो Facebook messenger से भी ज्यादा हैं.

9. Whatsapp की एक साल की कमाई NASA के बज़ट से भी ज्यादा हैं.

10. Internet पर खींची गई 27% Selfies के लिए Whatsapp जिम्मेदार हैं.

आपको whatsapp के बारे ये जानकारी पसंद आई हो तो इसको शेयर जरुर करे.


ये भी पढ़ सकते है : 


         

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: